उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर जाने के बाद प्रेमी का शव लड़की के घर में मिला. घटना गोरखपुर मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर कैंपियरगंज थाना क्षेत्र की है. एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था और बाद में उसका शव प्रेमिका के घर में ही फंदे से लटका हुआ मिला.
जब इसकी जानकारी युवक के परिजनों को हुई तो उन्होंने बिना किसी पर आरोप लगाए पहले युवक का अंतिम संस्कार कर दिया. इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और मृतक के प्रेमिका पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि लड़की और उसके परिजनों ने मिलकर उनके बेटे की हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि कैंपियरगंज क्षेत्र में रहने वाले 22 साल के उमेश चौधरी का गांव की एक लड़की से रिश्ता था. जब युवक गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंचा तो लड़की के परिजनों ने उस पकड़ लिया और घर के ही एक कमरे में बंद कर दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक जब इस घटना की जानकारी युवक के परिजनों को मिली तो वे आनन-फानन में प्रेमिका के घर पहुंचे. कमरे का दरवाजा अंदर और बाहर दोनों तरफ से बंद था. जिसके बाद परिजन अपने बेटे को वहां से ले गए. अंतिम संस्कार के बाद उन्होंने लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं हत्या की इस वारदात को लेकर एसपी (उत्तरी) मनोज अवस्थी ने बताया कि पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है, जांच और साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. (इनपुट - विनीत पांडेय)