उत्तर प्रदेश के बांदा में एक बोलेरो ने स्कूटी सवार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इसमें स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद बोलेरो सवार मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला शहर कोतवाली के क्योटरा मोहल्ले का है. यहां के रहने वाले शंकर प्राइवेट एम्बुलेंस चलाने का काम करता था. 2 जनवरी की रात वह बाजार से घर जा रहा था कि अचानक रास्ते मे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इतना ही नही बोलेरो सवार उसको काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया. फिर गाड़ी किनारे करके मौके से गाड़ी लेकर भाग गया.
घटना की सीसीटीवी वीडियो वायरल
सड़क हादसे में स्कूटी सवार शंकर बुरी तरह घायल हो गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मगर, डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी वायरल हो रहा है. मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा है. मृतक के दो बच्चे हैं. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
देखें वीडियो...
मामले में DCP ने कही ये बात
डीएसपी सिटी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि शहर कोतवाली के एक मुहल्ले में बोलेरो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. पुलिस ने तत्काल घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों के तहरीर पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.