बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर विलेन रजा मुराद ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने बेहतरीन काम किया है. इसके चलते जनता ने उन्हें फिर से चुना. साथ ही उन्होंने नोएडा में फिल्म सिटी बनाए जाने के योगी सरकार के फैसले का स्वागत किया.
रजा मुराद ने कहा कि वो 51 साल बाद प्रयागराज आए हैं. यहां पर काफी कुछ बदल चुका है. अब प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए बेहतरीन माहौल भी मिल रहा है. यहां सब्सिडी के साथ फिल्मकारों को सुरक्षा भी मिल रही है.
इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद ने कहा कि यूपी में कई बेहतरीन लोकेशन हैं, जहां फिल्मों का निर्माण हो सकता है. उन्होंने योगी सरकार से मांग की है कि यूपी में बनने वाली फिल्मों में बीस फीसदी स्थानीय लोगों को भी काम मिले.
आजम खान पर यह बोले रजा मुराद
रामपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले रजा मुराद ने आजम खान पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि आजम पर कई आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. हमारे देश की न्याय व्यवस्था बहुत ही मजबूत है क्योंकि कसाब जैसे आतंकी को भी अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया था. आजम खान को भी न्यायपालिका पर भरोसा करना चाहिए. उन्हें वहां से इंसाफ जरूर मिलेगा.
धर्म ग्रंथों को लेकर विवाद खड़ा करना ठीक नहीं
इसके अलावा रामचरितमानस को लेकर उठे विवाद पर रजा मुराद ने कहा है कि देश के संविधान ने सभी को अभिव्यक्ति की आजादी दी है. मगर, इसका मतलब यह नहीं है कि किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया जाए. किसी भी धर्म के धार्मिक ग्रंथों को लेकर विवाद खड़ा करना उचित नहीं है.