scorecardresearch
 

फ्लाइट छूटने के बाद उड़ाई प्लेन में बम की अफवाह, लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

हैदराबाद से चेन्नई से जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिलने पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बम की सूचना देने वाले को पुलिस से हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
लखनऊ में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है (फाइल फोटो)
लखनऊ में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है (फाइल फोटो)

हैदराबाद से चेन्नई से जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिलने पर  इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में फ्लाइट में बम की जांच कराई गई थी. बताया जा रहा है कि बम निरोधक दस्ते को फ्लाइट में कोई भी बम नहीं मिला है वहीं पुलिस ने बम की सूचना देने वाले व्यक्ति को हैदरबाद से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बम की सूचना हैदराबाद में दी गई थी. सूचना मिलने के बाद फ्लाइट की लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. लखनऊ में बम निरोधक दस्ते ने पूरी फ्लाइट की बारीकी से जांच की.

बम की सूचना मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि बम न मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली. इसके बाद फ्लाइट को रवाना कर दिया गया. सूचना देने वाले ने फ्लाइट मिस होने पर बम की सूचना फैला दी थी. पुलिस ने आरोपी को हैदराबाद से अरेस्ट कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक शमशाबाद आरजीआई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बम की धमकी का फोन आया था.  तत्काल हवाई अड्डे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने फ्लाइट की जांच की. सुरक्षा अधिकारियों ने फ्लाइट की जांच करने के बाद देखा कि यह एक यात्री द्वारा किया गया एक फर्जी कॉल था क्योंकि उसे फ्लाइट पकड़ने में देरी हो गई थी. पुलिस के मुताबिक, जिस यात्री की पहचान हुई, उसे हिरासत में ले लिया गया है. उसके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी.

Advertisement

इससे पहले जनवरी में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अहमदाबाद से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया था.  फ्लाइट की जांच की गई, लेकिन उसमें बम होने की सूचना गलत निकली थी. जिस व्यक्ति ने फोन पर फ्लाइट में बम होने की बात कही थी, वह कोई और निकला. वहीं, टिकट पर जिसका नाम था, वह पहले से ही एयरपोर्ट पर मौजूद था. 

परेशानी तब बढ़ गई जब कॉल रिसीव करने वाले ने एयरपोर्ट कर्मचारी से कहा, ''मैं क्यों आऊं, मुझे मरना नहीं है, आपकी फ्लाइट में बम है.'' इतना कहने के बाद युवक ने फोन कट कर दिया. फ्लाइट में बम की तलाश की गई, लेकिन काफी तलाश करने के बाद भी बम नहीं मिला, तो पता चला कि बम होने की बात झूठी है. 
 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement