scorecardresearch
 

UP: मुंबई जा रही दो ट्रेनों में बम की सूचना से हड़कंप, सुरक्षा जांच के बाद परिचालन बहाल

उत्तर प्रदेश के बलिया में मंगलवार को मुंबई जाने वाली दो ट्रेनों में बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. धमकी के बाद कामायनी एक्सप्रेस और दादर एक्सप्रेस को रोककर तलाशी अभियान चलाया गया. GRP, RPF और जिला प्रशासन की टीम ने डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल टीम के साथ जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश के बलिया में मंगलवार सुबह मुंबई जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों में बम होने की धमकी मिलने से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. धमकी की सूचना मिलते ही बलिया और औंढ़िहार रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों को रोककर तलाशी अभियान चलाया गया. रेलवे, पुलिस और जिला प्रशासन की टीमों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गहन जांच की.

Advertisement

सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) के मुताबिक, सुबह 10:30 बजे सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली कि बलिया से मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस और गोरखपुर से मुंबई जाने वाली दादर एक्सप्रेस में बम रखा गया है. सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया और कामायनी एक्सप्रेस को बलिया रेलवे स्टेशन पर जबकि दादर एक्सप्रेस को औंढ़िहार रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू किया.

ये भी पढ़ें- '30 अक्टूबर को बम से...' राजस्थान में रेलवे स्टेशनों को धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम की चिट्ठी से फैली सनसनी

सुरक्षा एजेंसियों का संयुक्त तलाशी अभियान

बम धमकी की सूचना के बाद रेलवे प्रशासन ने GRP, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जिला प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल टीम तैनात, यात्रियों के सामान और ट्रेन के हर कोच की गहन जांच और स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई गई. GRP के मीडिया प्रभारी श्याम बाबू ने बताया कि ट्रेन की पूरी तरह तलाशी ली जा रही है और अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है.

Advertisement

पहले भी मिल चुकी हैं फर्जी धमकियां

बम की धमकी के बाद ट्रेनों को रोके जाने से यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया. हालांकि, रेलवे अधिकारियों और पुलिस ने यात्रियों को शांत कराया और सुरक्षा का भरोसा दिलाया. कई यात्रियों ने इस घटना को लेकर चिंता जताई लेकिन तलाशी अभियान के बाद स्थिति सामान्य हो गई. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हाल के दिनों में ट्रेनों में बम होने की फर्जी धमकियों के मामले बढ़े हैं. हालांकि, प्रशासन हर मामले को गंभीरता से लेता है और सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन करता है.

मामले में पुलिस उपाधीक्षक ने कही ये बात

बलिया के पुलिस उपाधीक्षक श्यामकांत ने बताया कि कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद बलिया सिविल पुलिस, जीआरपी और रेलवे पुलिस ने संयुक्त रूप से ट्रेन की जांच की, जिसमें डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई. समुचित जांच की गई और जांच के दौरान ऐसी कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली.

Live TV

Advertisement
Advertisement