उत्तर प्रदेश के मऊ में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां पुरानी दीवार गिरने से कई महिलाएं उसमें दब गईं. जिसमें एक बच्चे समेत 6 की मौत और 23 महिलाएं घायल हुईं. बताया जा रहा है कि हादसे के समय एक वैवाहिक कार्यक्रम में हल्दी की रस्में हो रही थीं.
जानकारी के मुताबिक मलबे में कई लोग दबे थे. सभी को बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर डीएम और एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस एवं प्रशासन के लोग मौजूद हैं. जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घोसी कोतवाली क्षेत्र के मदापुर समसपुर स्थित असकरी मेमोरियल स्कूल के पास एक दीवार बनी थी.
दीवार गिरने से एक बच्चे समेत 6 की मौत
इस मामले पर जिला अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि यह नगर पंचायत घोसी की घटना है. एक पुरानी दीवार के नीचे गांव की कुछ महिलाएं हल्दी की रस्म कर रहीं थी. अचानक से वह दीवार भरभरा कर उनके ऊपर गिर गई. जिसमें कई लोग उसके नीचे दब गए. मलबे को वहां से तत्काल हटाने के लिए जेसीबी बुलाई गई. इस घटना में चार महिलाएं और एक बच्चे की मृत्यु की हुई है.
मलबे में करीब 6 की मौत 23 घायल
घायलों को जिला अस्पताल, फातिमा अस्पताल और प्रकाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन के सभी लोग डॉक्टर, अधिकारी और पुलिस बल लोगों को उपचार और राहत देने के काम में लगे हुए हैं. पूरी साइड को क्लियर करा लिया गया है. अब वहां पर कोई दबा हुआ नहीं है, जितने लोग थे सबको निकाल लिया गया है.