दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक रेस्टोरेंट के रसोइये का आटे पर थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मोदीनगर क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके में ग्राहकों ने उसे थूकते हुए देखा था. मामला सामने आने के बाद होटल मालिक और उनके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक घटना बुधवार रात की है, जब नाज़ चिकन पॉइंट नाम के रेस्टोरेंट में दो ग्राहक खाना खाने पहुंचे. उन्होंने देखा कि होटल में काम करने वाला एक नाबालिग रसोइया तंदूर में रोटी बनाने से पहले आटे पर थूक रहा था. इस घिनौनी हरकत को देखकर ग्राहकों ने तुरंत होटल स्टाफ से शिकायत की.
शिकायत करने पर होटल के मालिक अनुज और उनके सहयोगी अबिद ने ग्राहकों को धमकाने और हमला करने की कोशिश की. इस पर ग्राहकों में से एक, प्रकाश सिंह, जो स्थानीय निवासी हैं उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. मोदीनगर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि होटल मालिक अनुज और उनके सहयोगी अबिद को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही, नाबालिग रसोइये से किशोर न्याय कानूनों के तहत पूछताछ की गई है.
होटल मालिक पर भारतीय दंड संहिता की धारा 275 (हानिकारक भोजन या पेय पदार्थ की बिक्री) और 131 (आपराधिक बल का उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, अधिकारियों ने कहा कि होटल के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे. खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने होटल की जांच की और उसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.