scorecardresearch
 

UP: बेटी ने प्रेमी के साथ थाने में लिए फेरे, सामने खड़ा पिता करता रहा विरोध

यूपी के औरैया जिले में प्रेमी-प्रेमिका ने थाने परिसर में बने मंदिर में शादी कर ली. इसी बीच लड़की का पिता लड़की को शादी करने से रोकता रहा और बेटी के सामने गिड़गिड़ाता रहा. मगर, बेटी ने पिता की एक न सुनी.

Advertisement
X
थाना परिसर में बने मंदिर में की शादी.
थाना परिसर में बने मंदिर में की शादी.

उत्तर प्रदेश के औरैया में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां थाना परिसर में बने मंदिर में प्रेमी और प्रेमिका ने शादी कर ली. इस दौरान लड़की का पिता थाने में शादी का विरोध करता रहा और गिड़गिड़ाता रहा. मगर, पुलिस को इस शादी की भनक तक नहीं लगी. वहीं, पीड़ित पिता ने इसका जिम्मेदार पुलिस को ठहराया है.

Advertisement

पूरा मामला दिबियापुर कस्बे के संजय नगर का है. यहां रहने वाली एक लड़की और लड़का पिछले कई साल से एक दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों शादी करना चाहते थे. मगर, बिरादरी एक न होने की वजह से लड़की के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे. कपल ने घरवालों के फैसले को दरकिनार कर शादी करने का फैसला किया.

साथ ले जाने की कोशिश की तो बेटी ने किया विरोध

फिर दोनों ने थाने के अंदर बने मंदिर में पंडित को बुलाकर शादी की. इस बीच इसकी जानकारी लड़की के पिता को हुई तो वो थाने पंहुचा. फेरे ले रही बेटी को अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा. मगर, बेटी मना करने लगी. हंगामा देख और भी लोग मौके पर पहुंच गए.

'पिता शादी के खिलाफ थे, इसलिए मंदिर में की शादी'

फिर लोगों ने दोनों की शादी करवाई. इस दौरान पिता गिड़गिड़ाता रहा. हैरानी वाली बात ये है कि इतना सब कुछ हुआ मगर पुलिस को इसकी खबर भी नहीं लगी. लड़की ने बताया कि उसके पिता इस शादी के खिलाफ थे. इस वजह से उसने मंदिर में शादी की है. हम दोनों शादी से खुश हैं.

Advertisement

मामले में पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक प्रेमी युगल थाने आए थे. उन्होंने बताया कि दोनों बालिग हैं. जब वेरीफाई किया गया तो दोनों बालिग ही निकले. उनके परिवार को उनके संबंध पर आपत्ति थी. उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखाने का प्रयास किया जा रहा था.

इसके बाद दोनों एक पंडित को लेकर आए और थाने के अंदर मंदिर में शादी कर ली. अब प्रेमी युगल अपनी सुरक्षा की मांग कर रहा है. आगे कोई शिकायत आती है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement