scorecardresearch
 

देवरिया: दुबे परिवार के 5 लोगों का हुआ ब्रम्हभोज, सत्यप्रकाश का बेटा बोला- जब तक प्रेमचंद का घर न गिर जाए...

देवरिया के फतेहपुर गांव में हुए दुबे परिवार के 5 सदस्यों की हत्या के बाद शुक्रवार को ब्रम्हभोज का आयोजन किया गया. इस मौके पर सत्यप्रकाश दुबे के बेटे देवेश ने कहा कि वह ब्रम्हभोज नहीं करना चाह रहे थे. जब तक की प्रेमचंद का मकान न गिर जाए. लेकिन उसके माता-पिता दो बहनों और भाई की आत्मा की शांति के लिए यह करना पड़ा है.

Advertisement
X
दुबे परिवार के 5 लोगों का हुआ ब्रम्हभोज हुआ
दुबे परिवार के 5 लोगों का हुआ ब्रम्हभोज हुआ

देवरिया के फतेहपुर गांव में हुए दुबे परिवार के 5 सदस्यों की हत्या के बाद शुक्रवार को ब्रम्हभोज का आयोजन किया गया. इस मौके पर सत्यप्रकाश दुबे  के बेटे देवेश ने कर्मकांड की विधि को पूरा किया. बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, बांसगांव लोकसभा सांसद कमलेश पासवान इस मौके पर पहुंचे और मृतकों को श्रद्धांजलि दी. 

Advertisement

इसके अलावा यूपी सरकार के राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला भी पहुंचे. जहां वो अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश जी जाति को तूल देकर अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

दुबे परिवार के 5 लोगों का हुआ ब्रम्हभोज हुआ

वहीं मृतक परिवार के बेटे देवेश ने कहा कि वह ब्रम्हभोज नहीं करना चाह रहे थे. जब तक की प्रेमचंद का मकान ना गिर जाए. लेकिन उसके माता-पिता दो बहनों और भाई की आत्मा की शांति के लिए  यह करना पड़ा है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय की मांग करी और अपने लिए घर मांगा. 

कई पुलिसकर्मियों पर गिर चुकी गाज

बता दें, देवरिया में हुए नरसंहार के मामले में अभी तक दो सीओ, दो इंस्पेक्टर, तीन दारोगा व चार सिपाहियों पर कार्रवाई की गाज गिर चुकी है. प्रकरण की जांच अभी एएसपी कर रहे हैं. कुछ और थानेदार व पुलिसकर्मियों पर भी लापरवाही की गाज गिर सकती है.

Advertisement

पुलिस 21 आरोपियों को जेल भेज चुकी है

पुलिस इस मामले में अब तक 21 आरोपियों को जेल भेज चुकी है. इसमें प्रेम यादव के पिता रामभवन यादव, छोटे भाई रामजी यादव और प्रेमचंद यादव का ड्राइवर नवनाथ मिश्रा उर्फ पट्टू शामिल हैं, इसमें कुल नामजद 27 अभियुक्त हैं, जबकि 50 अज्ञात हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement