scorecardresearch
 

किस्सा कुर्सी का...निकाह के बाद बैठने को लेकर हुआ विवाद, दूल्हा-दुल्हन में हो गया तलाक

यूपी के बुलंदशहर में कुर्सी को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि दूल्हा-दुल्हन का निकाह तलाक तक पहुंच गया. दरअसल दूल्हे की दादी एक कुर्सी पर बैठी हुई थी और दुल्हन पक्ष के एक युवक ने उसे कुर्सी से उठने के लिए कहा क्योंकि उसे उस पर बैठना था. इसी को लेकर विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों परिवारों में लड़ाई शुरू हो गई और नौबत तलाक तक पहुंच गई.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कुर्सी पर बैठने को लेकर इस कदर विवाद हुआ कि बात शादी टूटने और तलाक लेने तक पहुंच गई. दरअसल औरंगाबाद कस्बे में शनिवार रात को दिल्ली के सीमापुरी से दूल्हा पक्ष बारात लेकर शादी के लिए बुलंदशहर पहुंचा था. 

Advertisement

रात के 8:00 बजे मौलवी के सामने निकाह पढ़वाया गया जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने जश्न मनाया और दूल्हा-दुल्हन पर पुष्प वर्षा की. इसी दौरान  रात के 10:30 बजे के आसपास दूल्हे की 70 साल की दादी मैरिज हॉल में कुर्सी पर बैठी हुई थी.

उसी दौरान दुल्हन पक्ष के युवक ने आकर दादी को कुर्सी से हटाने के लिए कहा और खुद बैठने की जिद पर अड़ गया. युवक बूढ़ी महिला को कुर्सी पर से उठने को लेकर डांटने लगा. इसी को लेकर वहां बहस छिड़ गई और धीरे-धीरे बात दुल्हन और दूल्हे पक्ष में फैलती चली गई.

इसके बाद मैरिज हॉल में हंगामा खड़ा हो गया, नाराज दूल्हे और उसके भाई ने दुल्हन पक्ष के साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देने लगे. इससे दुल्हन पक्ष के लोग भी आग बबूला हो गए. दुल्हन ने खुद ससुराल जाने से मना कर दिया.

Advertisement

दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोग भिड़े 

इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे समेत बारात को बंधक बना लिया और निकाह में हुए सारा खर्च दूल्हा पक्ष से वसूलने की बात करने लगे. काफी देर तक दूल्हा और दुल्हन पक्ष में खर्च को लेकर विवाद होता रहा जिसके बाद समाज के अन्य लोगों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच पैसों को लेकर बातचीत हुई. समझौते में निकाह में खर्च तय हुआ और पैसा लौटाया गया तब जाकर बारात और दूल्हे पक्ष को दुल्हन के परिजनों ने छोड़ा.

निकाह खर्च देने के बाद दूल्हे के पक्ष ने दुल्हन को तलाक दे दिया. सिर्फ एक कुर्सी पर बैठने को लेकर तालाक होने का यह मामला अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि किसी पक्ष से कोई पुलिस शिकायत नहीं मिली है, यदि शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement