scorecardresearch
 

Banda wedding controversy: हाथों में मेहंदी सजाए करती रही दूल्हे का इंतजार, नहीं पहुंची बारात, फिर दुल्हन ने...

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दुल्हन हाथों में मेहंदी सजाए बारात का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हे ने आखिरी वक्त पर शादी से इनकार कर दिया. आरोप है कि दहेज में बाइक और गहनों की मांग पूरी न होने पर दूल्हे पक्ष ने शादी तोड़ दी. पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
प्रेम-प्रसंग की बात आई सामने.
प्रेम-प्रसंग की बात आई सामने.

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दुल्हन अपने हाथों में मेहंदी लगाए अपने निकाह का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हे की बारात नहीं पहुंची. इस घटना से लड़की पक्ष पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मामले में पीड़ित पिता अपनी बेटी को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा और आरोपी दूल्हे के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

दरअसल, बांदा जिले के देहात कोतवाली के करबई गांव की रहने वाली शाजिया का निकाह 23 फरवरी को कालिंजर थाना क्षेत्र के नौशाद हुसैन से तय हुआ था. शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. बारात के स्वागत के लिए इंतजाम भी कर लिए गए थे. लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हे पक्ष ने बारात लाने से इंकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- दहेज में स्कॉर्पियो कार और 25 लाख कैश नहीं मिला तो विवाहिता को लगाया HIV संक्रमित इंजेक्शन!

दुल्हन के सपने हुए चकनाचूर

पीड़िता शाजिया का कहना है कि निकाह से एक दिन पहले दूल्हे के परिवार ने फोन कर शादी में बुलेट बाइक और सोने की चेन की मांग रखी. जब लड़की पक्ष ने यह मांग पूरी करने में असमर्थता जताई, तो दूल्हे पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया और बारात लेकर आने से मना कर दिया. वहीं, शाजिया ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई और रोते हुए कहा कि उसने कभी नहीं सोचा था कि उसके साथ ऐसा होगा. हाथों में मेहंदी लगी रह गई और निकाह की तैयारियां धरी की धरी रह गईं. हमने शादी के सारे इंतजाम कर लिए थे. रिश्तेदार भी घर पर आ चुके थे, लेकिन बारात नहीं आई. यह हमारे लिए बहुत ही शर्मनाक और अपमानजनक स्थिति थी. 

Advertisement

प्रेम-प्रसंग

दहेज मांग और प्रेम-प्रसंग की बात आई सामने

शाजिया के पिता का आरोप है कि दूल्हे पक्ष ने शादी से ठीक पहले अचानक महंगी चीजों की मांग की, जिसे पूरा न करने पर उन्होंने बारात लाने से मना कर दिया. वहीं, पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दूल्हे का किसी अन्य लड़की से प्रेम संबंध था और वह उसी से शादी करना चाहता था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कार्यालय ने जांच के आदेश दिए हैं.

पुलिस ने शुरू की जांच

कालिंजर थाना के प्रभारी निरीक्षक (SHO) दीपेंद्र कुमार ने बताया, मामला संज्ञान में आते ही हमने दोनों पक्षों को बुलाया है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि लड़का किसी और लड़की से प्रेम करता था और उसी से शादी करना चाहता था. इसलिए उसने बारात नहीं निकाली. मामले की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement