scorecardresearch
 

शादी की अगली रात भाग गई दुल्हन, सच सामने आया तो लोगों के उड़े होश

यूपी के एक जिले में शादी के बाद विदा होकर ससुराल पहुंची दुल्हन अगले ही दिन भाग गई. उसके भागने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. दूल्हा और उसका परिवार इस घटना से सदमे में है. मायूस दूल्हा और परिवार दुल्हन का पता लगाने में मदद करने के लिए पुलिस के पास पहुंचा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

यूपी के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के बाद विदा होकर ससुराल पहुंची दुल्हन अगले दिन भाग गई. नई नवेली दुल्हन के भागने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. दूल्हे के साथ ही मोहल्ले के लोगों ने उसको बहुत ढूंढा. इसके बाद मायूस दूल्हा पुलिस के पास पहुंचा और अपना दर्द बयां किया. अब पुलिस उसकी तलाश करने में जुटी हुई है.

Advertisement

मेरठ के रोहटा थाने रोहटा गांव के रहने वाले राजवीर सिंह अपने बेटे आशीष की शादी के लिए काफी समय से लड़की की तलाश कर रहे थे. 42 साल का होने की वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही थी. इससे परिजन परेशान थे. इसी बीच उसके एक रिश्तेदार ने उत्तरखंड में हल्द्वानी के एक बिचौलिए का नाम बताया और कहा कि वो शादी करा सकता है.

बिचौलिए ने सीमा नाम की लड़की दिखाई

बिचौलिए ने आशीष और उसके परिजनों को सीमा नाम की लड़की दिखाई. वो हल्द्वानी की रहने वाली थी. लड़के के घरवालों को लड़की पसंद आ गई और शादी की डेट भी फिक्स को गई. रीति-रिवाज के साथ 5 अप्रैल को हल्द्वानी में दोनों की शादी हो गई और विदा होकर दुल्हन ससुराल पहुंची. 

दुल्हन भी काफी खुश दिख रही थी

Advertisement

बेटे की शादी होने से घरवाले और रिश्तेदार बहुत बहुत खुश थे. घर में खूब हंसी मजाक और प्यारभरी बातें हो रही थीं. दुल्हन भी काफी खुश दिख रही थी. मगर, किसी को पता नहीं था कि उसकी इस खुशी के पीछे बहुत बड़ी साजिश छिपी हुई है.

एक रात ससुराल में रही दुल्हन

दुल्हन सीमा एक रात ससुराल में रही और 6 अप्रैल की रात को नगदी और गहने लेकर फरार हो गई. दुल्हन के भागने की खबर लगते ही हल्ला मच गया. आशीष, उसके घरवालों के साथ ही मोहल्ले के लोगों ने दुल्हन को काफी ढूंढा. इसी बीच पता चला कि वो बाइक पर किसी के साथ जाती देखी गई है. इस पर आशीष के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. 

ये भी पढ़ें- गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग, फिर दुल्हन को एयरपोर्ट पर छोड़कर भागा दूल्हा, वजह कर देगी हैरान
 

इस मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी बहू 6 अप्रैल की रात को पैसे और गहने लेकर चली गई है. मामले की जांच की जा रही है. जो तथ्य आएंगे, उनके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement