scorecardresearch
 

Kanpur News: ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार, दूल्हा स्टेज पर बैठा करता रहा इंतजार, बैरंग लौटी बारात

कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक दुल्हन शादी वाले दिन अपने प्रेमी संग फरार हो गई. वह तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर गई थी. उसकी खोजबीन के लिए पुलिस लगाई गई है.

Advertisement
X
कानपुर: शादी से पहले दुल्हन हुई फरार
कानपुर: शादी से पहले दुल्हन हुई फरार

यूपी के कानपुर में ऐन मौके पर एक दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. वह ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने फरार हो गई. इधर, दूल्हा जयमाल के लिए स्टेज पर बैठा उसका इंतजार करता रहा. जैसे ही उसे दुल्हन के फैसले के बारे में पता चला उसके होश उड़ गए. आखिर में बारात बिना दुल्हन विदा कराए लौट गई. 

Advertisement

दरअसल, मामला दुल्हन के प्रेम प्रसंग था जिस वजह से उसने शादी से इंकार कर दिया. इस घटना से दूल्हे पक्ष के लोगों को फजीहत झेलनी पड़ी. मामला पुलिस तक पहुंच गया है. फिलहाल, पुलिस फरार दुल्हन की तलाश कर रही है. अधिकारी ने बताया कि खोजबीन के लिए टीमें लगा दी गई हैं. 

जानिए पूरा मामला

पूरा मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के बंदीमाता रोड़ स्तिथ एक गांव का है. जहां सोमवार की रात कानपुर देहात से रात में बारात आई थी. बारात का स्वागत सत्कार हुआ, नाश्ता पानी करवाया गया. अगवानी भी हो चुकी थी. अन्य रस्मों को अदा कर दूल्हे को स्टेज पर बैठाया गया. सभी बाराती नाच गा रहे थे. लेकिन घर से ब्यूटी पार्लर के लिए निकली दुल्हन अभी तक नहीं लौटी थी. 

इसपर परिजनों ने उसे फोन मिलाया तो पता चला कि दुल्हन शादी ही नहीं करना चाहती है. उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. जब इसकी जानकारी दूल्हे पक्ष को हुई तो बारातियों में सन्नाटा पसर गया. काफी बातचीत के बाद बात नहीं बनी तो दूल्हे वाले बारात लेकर बैरंग वापस लौट गए. उधर, दुल्हन के पिता ने थाने में तहरीर दी है. जिसपर पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, दुल्हन का शादी करने का मन नहीं था लेकिन घरवालों की मान-मनौवल करने पर वो राजी हो गई थी. मगर बारात आने के बाद उसका मन बदल गया. वह तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर गई और वहीं से गायब हो गई. वापस लौटकर नहीं आई. जिससे दूल्हे पक्ष में सन्नाटा पसर गया. 

बताया जा रहा है दुल्हन का एक लड़के से काफी दिनों से प्रेम प्रेम प्रसंग चल रहा था. दुल्हन उसी से शादी करना चाहती थी. इसलिए वह शादी वाले दिन प्रेमी संग भाग गई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement