उत्तर प्रदेश के झांसी में शादी से ठीक पहले एक दुल्हन की ब्यूटी पार्लर में घुसकर हत्या कर दी गई. 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी हत्या करने वाला अभी तक फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. इस बीच हत्यारे का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे वह चेहरे पर गमछा बांधकर ब्यूटी पार्लर के बाहर पहुंचा था. वह जबरन पार्लर का दरवाजा खोलकर अंदर घुसा और दुल्हन को गोली मारने के बाद मौके से पैदल ही भाग गया. मामले में दूल्हे ने हत्यारोपी को फांसी दिए जाने की मांग की है.
दरअसल, 23 जून की रात सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वर नगर में शादी से पहले सजने गई एक दुल्हन की ब्यूटी पार्लर में घुसकर फिल्मी स्टाइल से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस प्रकार सिरफिरा युवक आता है और घटना को अंजाम देकर भाग जाता है.
ये भी पढ़ें- शादी के दिन ब्यूटी पार्लर में सजने गई दुल्हन की गोली मारकर हत्या, देखती रह गईं बहन और सहेलियां
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक मुंह में गमछा बांधकर हांथ में तमंचा लेकर ब्यूटी पार्लर पहुंचता है. वह पहले तमंचे को लोड करता है इसके बाद ब्यूटी पार्लर के अंदर जाकर दुल्हन काजल को बुलाता है. यह देख पार्लर में काम करने वाली महिलाएं उसे बाहर कर देती हैं और दरवाजा बंद कर देती हैं. युवक की पीठ पर आसमानी रंग का पिट्ठू बैग भी नजर आ रहा है.
कुछ देर इंतजार करने के बाद वह सिरफिरा युवक झटके से ब्यूटी पार्लर का दरवाजा खोलता है और अंदर घुस जाता है. इसके बाद काजल को गोली मारकर पार्लर से निकलता है और बेखौफ होकर दौड़ लगाते हुए भाग जाता है. पूरे घटनाक्रम में उक्त युवक मुंह को गमछे से बांधे रहता है.
वहीं, गोली लगने से दुल्हन काजल घायल हो जाती है और उसे मेडिकल कालेज ले जाया जाता है, जहां उसकी मौत हो जाती है. लेकिन 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारोपी को पकड़ने में सफल नहीं हुई है. हालांकि, पुलिस लगातार हत्यारोपी कीतलाश के लिए इधर-उधर दबिश दे रही है.
मामले में एसएसपी राजेश एस ने बताया कि जिस लड़की को गोली मारी गई और जिसने गोली मारी है वो दोनों पूर्व से परिचित हैं. फिलहाल, आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. वहीं, परिवार वालों से बात करने पर पता चला कि दुल्हन पक्ष दतिया (एमपी) के निवासी हैं. शादी के सिलसिले में झांसी आए थे. हत्यारोपी युवक भी दतिया का है. वह पीछा करते हुए यहां तक आया था.