scorecardresearch
 

बीयर, गांजा और मटन... सहारनपुर में दुल्हन ने मुंह दिखाई में की ऐसी डिमांड, दूल्हे ने साथ रहने से कर दिया इनकार

सहारनपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दुल्हन ने मुंह दिखाई में बीयर और गांजा की डिमांड कर डाली. यह सुनकर दूल्हे के पैरों तले से जमीन खिसक गई. आखिर में उसने शादी से ही इनकार कर दिया. जिसके बाद दुल्हन ने अलग ही कहानी बयां कर डाली.

Advertisement
X
सहारनपुर में दूल्हा-दुल्हन का विवाद पुलिस के पास पहुंचा
सहारनपुर में दूल्हा-दुल्हन का विवाद पुलिस के पास पहुंचा

यूपी के सहारनपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां कथित तौर पर शादी से एक दिन पहले रात को दुल्हन ने मुंह दिखाई में बीयर और गांजा की डिमांड कर डाली. यह सुनकर दूल्हे के पैरों तले से जमीन खिसक गई. उसने पूरी बात अपने परिवार वालों को बताई तो मामला पुलिस थाने जा पहुंचा. लड़के के परिजन पुलिस को लेकर लड़की के पास पहुंच गए. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र के रहने वाले लड़के की शादी 16 दिसंबर को होनी थी. लेकिन लड़के ने लड़की से बात करके उसे 15 दिसंबर को यानी शादी से एक दिन पहले ही सहारनपुर बुला लिया, लड़की पंजाब के लुधियाना की रहने वाली है. 

लड़के ने सहारनपुर में एक पंडित को कुछ पैसे दिए और लड़की के रुकने के लिए इंतजाम कराया. आरोप है कि इसी दौरान लड़का रात को लड़की से मिलने की बात कहने लगा. जिसपर लड़की ने कहा कि आते समय बीयर-गांजा और बकरे का मीट लेते आना. यह सुनकर लड़के के होश उड़ गए. उसने यह बात अपने परिवार वालों को बताई तो सब दंग रह गए कि होने वाली बहू नशे की आदी है. 

ऐसे में लड़के के परिवार वालों ने लड़की को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक प्लान बनाया. उन्होंने लड़के से दोबारा लड़की को फोन कराया, जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल है. इस कॉल रिकॉर्डिंग में साफ सुना जा सकता है की लड़की अपने होने वाले पति से आते समय बीयर, गांजा और बकरे का मीट लाने के लिए बोल रही है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि लड़के के परिजनों ने ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करके सबूत इकट्ठा किया फिर शादी तोड़ने की प्लानिंग की. उन्होंने लड़की वालों को शादी से मना कर दिया. जिसके बाद मामला उजागर हो गया. लड़की ने दावा किया कि लड़के ने पहले ही उससे शादी कर ली है. अब सिर्फ रस्म के लिए विवाह हो रहा है. लड़की ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि मेरी भाभी सहारनपुर में रहती है और उन्होंने ही हमारे दोनों की शादी कराई है. 

मामला सहारनपुर जिले के पुराने शहर की एक कॉलोनी से जुड़ा है. दूल्हे ने अपने परिवार को बताया कि दुल्हन की डिमांड बीयर तक ही सीमित नहीं रही. दुल्हन बोली बीयर लाते हुए गांजा भी लेते आना. इसके बाद डिमांड बढ़ती गई और उसने बकरे का मांस भी लाने के लिए कहा. यह सब सुनकर युवक हैरान रह गया और उसकी कॉल रिकॉर्डिंग कर ली जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

घटना को लेकर पहले परिवार में ही विवाद होता रहा, दोनों पक्षों ने काफी देर तक एक दूसरे को समझने की कोशिश की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका. आखिर में आसपास के लोग और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल, लड़के ने शादी से इनकार कर दिया है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement