scorecardresearch
 

'आंख मारना, झप्पी लेना ये क्या है?' राहुल गांधी पर बृजभूषण सिंह का तंज

बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की काबिलियत पर सवाल खड़ा किया. कहा कि वो पचास साल पूरे करने के बाद भी गंभीर नेता नहीं बन पाए.  उनसे जब गंभीरता के बारे में पूछा गया तो कहा कि आंख मारना, झप्पी लेना ये क्या है?

Advertisement
X
बृजभूषण शरण सिंह. (फाइल फोटो)
बृजभूषण शरण सिंह. (फाइल फोटो)

यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पचास साल से अधिक के होने के बाद भी राहुल गांधी गंभीर नेता नहीं बन पाए. आखिर आंख मारना, झप्पी लेना ये सब क्या है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. पर भी सवाल खड़े किए.

Advertisement

दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह बहराइच में एक शोरूम के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान बृजभूषण ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की काबिलियत पर सवाल खड़ा किया. कहा कि वो पचास साल पूरे करने के बाद भी गंभीर नेता नहीं बन पाए. 

'उसी दिन ये गठबंधन भरभराकर गिर जाएगा'

उनसे जब गंभीरता के बारे में पूछा गया तो कहा कि आंख मारना, झप्पी लेना ये क्या है? वहीं, विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. को देश के साथ धोखा बताते हुए कहा कि जिस दिन इस गठबंधन में पीएम पद का उम्मीदवार तय किया जाएगा, उसी दिन ये भरभराकर गिर जाएगा.

बीते दिन अजय मिश्र टेनी ने भी बोला था हमला

बीते दिन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने भी राहुल गांधी और I.N.D.I.A. के घटक दलों पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने राहुल के साथ ही समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और लालू प्रसाद यादव का नाम लेकर भी हमला बोला.

Advertisement

'ग्राम प्रधान का चुनाव नहीं जीत सकते राहुल गांधी'

अजय मिश्र ने कहा कि ये सभी नेता चाहते हैं कि किसी भी तरह मोदी को हटा दो, नहीं तो कई को सजा हो चुकी है, कई जमानत पर हैं और कई लोगों का जेल जाना तय है. ये लोग मीटिंग में बात करते हैं कि 53 साल के राहुल गांधी की शादी हो जाए.

मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी ग्राम प्रधान का चुनाव नहीं जीत सकते. ये लोग सियासत में केवल परिवारवाद की वजह से हैं. परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से ही इनकी राजनीति चलती है. इसीलिए ये सभी इक्कठा हुए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement