scorecardresearch
 

'केस दर्ज कराना है तो मार्कशीट लाओ...' बेटी के अपहरण के बाद थाने पहुंची महिला से दारोगा ने क्यों कही ये बात?

बांदा में एक महिला एसपी अंकुर अग्रवाल के पास पहुंची. बताया कि उसकी 16 साल की बेटी का तीन लोगों ने अपहरण कर लिया है. जब वो इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिस वालों ने मामला दर्ज नहीं किया. बल्कि, बार-बार बस यही कहते रहे कि लड़की की मार्कशीट लाओ. तभी मामला दर्ज करेंगे. एसपी ने इस पर एक्शन लिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

यूपी के बांदा में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि तीन लोग घर के बाहर से जबरन बेटी को अगवा करके ले गए हैं. परिजनों ने खोजबीन की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. परेशान होकर वे थाने पहुंचे, जहां पुलिस से अपनी पीड़ा बताई. लेकिन पुलिस ने समस्या का निस्तारण करने के बजाय लड़की की मार्कशीट मांगना शुरू कर दिया.

Advertisement

परिजनों का कहना है कि दरोगा जी कहते हैं कि "अपनी लड़की की मार्कशीट लेकर आओ तभी मामला दर्ज करेंगे". जब परिजन थाने के चक्कर लगा-लगाकर थक गए और फिर भी सुनवाई न हुई तो वे एसपी से न्याय मांगने पहुंच गए. एसपी ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी को केस दर्ज करने के आदेश दिए. थाना पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है. 

मामला शहर कोतवाली इलाके के एक इलाके का है. यहां रहने वाली एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि बीते दिन हमारी 16 वर्षीय बेटी को इसी कोतवाली क्षेत्र के 3 लोग जबरन घर के बाहर से अपहरण करके ले गए. हम लगातार थाना और चौकी के चक्कर लगा रहे हैं. थाने में कह रहे हैं कि मार्कशीट लेकर आओ तब मामला दर्ज करेंगे.

Advertisement

एसपी अंकुर अग्रवाल ने महिला की शिकायत को संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी को तत्काल केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं. जिस पर थाना कोतवाली नगर में धारा 363 जे तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही लड़की बरामद कर कोर्ट में बयान कराए जाएंगे, उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement