scorecardresearch
 

जिंदा जल गए भाई-बहन, चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी थी छप्पर में आग

छप्पर में आग लगने के कारण दो बच्चे जिंदा जल गए. दोनों भाई-बहन थे. घटना के वक्त माता-पिता काम पर गए हुए थे और बच्चे सो रहे थे. चूल्हे से निकली चिंगारी मकान के छप्पर में आग का कारण बन गई और फिर हादसे में दोनों मासूमों की मौत हो गई.

Advertisement
X
मकान में लगी में जिंदा जले भाई-बहन.
मकान में लगी में जिंदा जले भाई-बहन.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मकान पर पड़े छप्पर में आग लगने से मासूम भाई-बहन की जिंदा जलने के कारण मौत हो गई. घटना के बाद से गांंव में मातम पसरा हुआ है. जिस समय आग लगी उस वक्त तीन बच्चे मकान में सो रहे थे और माता-पिता खेत पर काम करने के लिए गए हुए थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया. वहीं, प्रशासन की टीम नुकसान का आकलन कर रही है.

Advertisement

दरअसल, घटना हरदोई जिले के कोतवाली हरपालपुर इलाके के मखाईपुरवा गांव की है. खेतों में मजदूरी करने वाले तेजीराम अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ छप्पर की छत वाले मकान में रहता है. आज सुबह तेजीराम काम पर निकल गया था. उसकी पत्नी माया भी मजदूरी पर जाती है. उसने चाय बनाने के लिए चूल्हा जलाया था. चाय पीने के बाद वह चूल्हे में लगी आग को बिना बुझाए ही तीन बच्चे बड़ा बेटा आशीष, 4 साल के बेटी नन्हीं और 3 साल का बेटा ज्ञानेंद्र को सोता हुआ छोड़ कर चली गई. 

मौके पर मौजूद पुलिस.
मौके पर मौजूद पुलिस.

छप्पर में लगी आग

चूल्हे से निकली चिंगारी छप्पर में जा लगी. चिंगारी से छप्पर में आग बैठ गई और धीरे-धीरे सुलगी हुई आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगते ही आशीष की नींद खुली और वह किसी से बाहर निकल गया. मगर, मकान में दोनों मासूम भाई-बहन रह गए. आशीष चिल्लाया तो आस-पास के लोग पहुंचे और आग पर काबू पाने लगी. जब तक आग बुझी तब तक दोनों मासूमों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी. 

Advertisement

माता-पिता रो-रोकर बुरा हाल

घर में आग लगने की खबर जब किसान दंपति को लगी तो दोनों दौड़-दौड़े आए. देखा तो उनके बच्चे जिंदा जल गए थे. बड़ा बेटा सकुशल बच गया था. बच्चों की मौत की खबर सुनकर उनकी चीख निकल गई. 

विलाप करते लोग.
विलाप करते लोग.

पुलिस का यह है कहना

मामले पर मखाईपुरवा थाना के सीओ सत्येंद्र सिंह ने कहा कि मकान पर पड़े छप्पर में आग लग गई थी. इसके कारण दो मासूम बच्चे जिंदा जल गए हैं. हमने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. मौके पर प्रशासन की टीम भी पहुंची है. वह नुकसान का आकलन कर रही है.

Advertisement
Advertisement