उत्तर प्रदेश के बांदा में दो सगे भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई. परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई, तो उनके होश उड़ गए. मां मासूम बच्चों के शव देकर बेहोश हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से दोनों के शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक बच्चे के पिता मजदूरी करने गुजरात गए हुए हैं. परिजनों ने उन्हें भी घटना की सूचना दे दी है.
मामला बबेरू कोतवाली के भदेहदू गांव का है. यहां के रहने वाले राजेश प्रजापति की 6 वर्षीय बेटी लक्ष्मी और बेटा रवि तालाब के किनारे बने अपने मकान के पास खेल रहे थे. खेल-खेल में दोनों पानी में कब डूब गए किसी को पता नहीं चला. इसी बीच मां पान कुमारी बच्चें को न देखा, तो खोजबीन करने लगी, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इसी बीच ग्रामीणों को दोनों के शव पानी में तैरता मिला.
ये भी पढ़ें- Odisha : नदी किनारे Birthday party मनाने गए थे चाचा-भतीजे, जश्न के दौरान तीनों डूबे
'परिवार के साथ पूरे गांव में मातम का माहौल'
परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे तालाब में खेलते वक्त नहाने चले गए थे. इसी दौरान दोनों एक दूसरे को बचाने में पानी में समा गए. घर न पहुंचने पर खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि दोनों के शव पानी मे तैरते मिले. घटना के बाद से घर परिवार के साथ पूरे गांव में मातम का माहौल है. दोनों बच्चों की मौत के बाद माता बेसुध हैं. घटना की जानकारी गुजरात मजदूरी करने गए पिता को भी दे दी गई है.
'प्रशासन ने मुआवजा देने का दिया आश्वासन'
घटना के बाद नायाब तहसीलदार मनोहर सिंह ने राजस्व और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को मुआवजे देने का आश्वासन दिया है.