scorecardresearch
 

मुस्लिम गायक ने गाया भजन तो हो गई भाई की हत्या, फरमानी नाज से था पारिवारिक रिश्ता

यूपी के मुजफ्फरनगर में भजन गाने पर एक मुस्लिम गायक के भाई की हत्या कर दी गई. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. बता दें कि जिस नाबालिग लड़के की हत्या हुई है वो यूट्यूब पर चर्चित गायिका फरमानी नाज का चचेरा भाई है. भजन गाने की वजह से फरमानी को भी विवादों को सामना करना पड़ा था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मुस्लिम गायक द्वारा भजन गाए जाने को लेकर विवाद के बाद उसके नाबालिग भाई की हत्या कर दी गई. पुलिस ने रविवार को बताया कि भजन गाने को लेकर हुए झगड़े में मुस्लिम गायक के 17 साल के  भाई की अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पीड़ित खुर्शीद गायिका फरमानी नाज का चचेरा भाई है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि घटना शनिवार रात रतनपुरी के मुहम्मदपुर माफी गांव में हुई.

उन्होंने कहा, 'शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.  प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और हत्या की जांच शुरू कर दी गई है.' भगवान शिव की स्तुति करने वाला एक भक्ति गीत 'हर हर शंभू' पिछले साल नाज द्वारा गाया गया था, जिसे देवबंद के एक मौलवी ने "गैर-इस्लामी" और "हराम" (निषिद्ध) करार दिया था.

मुजफ्फरनगर की रहने वाली नाज ने अपना बचाव करते हुए कहा था कि कलाकारों का कोई धर्म नहीं होता और उन्होंने कोई गलती नहीं की है.उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीज़न 12 में भी भाग लिया था और उनके यूट्यूब चैनल पर 4.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं.

Advertisement

इसी साल जनवरी महीने में फरमानी नाज के दूर के रिश्तेदार चाकुओं के साथ मुजफ्फरनगर पुलिस  के हत्थे चढ़े थे. जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर पुलिस ने वहलना चौकी क्षेत्र से तीन युवकों को चाकुओं के साथ गिरफ्तार किया था.

गिरफ्त में आए तीनों आरोपी अदनान, वाजिद और जुबेर ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि वे मशहूर यूट्यूबर और गायिका फरमानी नाज के दूर के रिश्तेदार हैं. जानकारी के मुताबिक, तीनों आरोपियों में से जुबेर नाम का युवक भूरा ढोलकिया का भांजा है, जिसकी सिफारिश के लिए खुद भूरा ढोलकिया भी कोतवाली पहुंचा था.


 

Advertisement
Advertisement