यूपी के हमीरपुर जिले में एक भाई ने अपनी बहन के प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर शव को झाड़ियों में फेंक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि मृतक ने हत्यारोपी की बहन की आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दी थी. साथ ही उसकी शादी तुड़वाने की धमकी दे रहा था. इसी खुन्नस में भाई ने अपनी बहन के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. 10 दिन पहले हुए इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला...
दरअसल, सरीला तहसील के थाना जलालपुर क्षेत्र निवासी सचिन की पिछले हफ्ते झाड़ियों में लाश मिली थी. पुलिस केस दर्ज कर इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई थी. बीते दिन पुलिस ने इस केस का खुलासा करते हुए बताया कि सचिन की हत्या उसकी प्रेमिका के भाई सतीश ने की थी. इस वारदात में सतीश के साथ उसका चचेरा भाई नितिन भी शामिल था.
क्या थी बहन के प्रेमी को मारने की वजह?
हमीरपुर पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में हत्यारोपी सतीश ने बताया कि सचिन ने उसकी बहन की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी थी. वह बहन की प्रस्तावित शादी तुड़वा देने की धमकी भी दे रहा था. मृतक सचिन हत्यारोपी सतीश की बहन को ब्लैकमेल कर रहा था. इसलिए सतीश ने चचेरे भाई नितिन के साथ मिलकर सचिन की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को तालाब के पास झाड़ियों में फेंक भाग गया.
फिलहाल, पुलिस ने हत्या के दस दिन बाद सतीश को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसका चचेरा भाई नितिन अभी फरार है. इस मामले में पुलिस ने एक नामजद व तीन अज्ञात के विरूद्ध मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था.
बता दें कि सचिन बीती 26 अप्रैल की शाम को घर से निकलने के बाद अचानक लापता हो गया था. उसका शव तीन दिन बाद 29 अप्रैल को गांव के बड़ा तालाब के पास झाड़ियों में पड़ा मिला था. शरीर पर चोटों के निशान थे. परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी.
इस मामले का पुलिस ने बीते बुधवार को खुलासा किया है. सीओ आशीष यादव ने बताया कि हत्यारोपी की बहन को लेकर मृतक से विवाद हुआ था. जिसपर सतीश व नितिन ने मिलकर गमछे से सचिन का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और झाड़ियों में शव छिपाकर भाग गए थे. फिलहाल, एक आरोपी को पकड़ लिया गया है. दूसरे को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.