उत्तर प्रदेश के संभल में भाई ने अपनी ही बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. पिता के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी बेटे पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
मामला रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव का है. यहां के रहने वाली युवती का प्रेम-प्रसंग बुलंदशहर के रहने वाला राजकुमार के साथ चल रहा था. बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात युवती से मिलने के लिए प्रेमी उसके घर पर आया था. शुक्रवार की सुबह कुछ आवाज होने पर युवती के भाई नितिन की नींद खुल गई. इसके बाद वह बहन के कमरे में गया.
भाई को देखकर प्रेमी फरार, बहन का दबा दिया गला
वहां भाई ने देखा कि बहन प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में है. यह देखकर वह आग बबूला हो गया. इसी बीच प्रेमी मौका देखकर वहां से फरार हो गया. इसके बाद आक्रोशित भाई ने बहन की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को आरोपी के पिता ने दी सूचना
मामले में संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया, "यहां के रहने वाले एक शख्स ने थाने आकर सूचना दी कि उसके बेटे ने अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है."
उन्होंने आगे बताया, "शुरुआती जांच-पड़ताल से जानकारी मिली है कि युवक ने अपनी बहन को प्रेमी युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था. इसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया है. पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है."
(रिपोर्ट- अभिनव माथुर)