scorecardresearch
 

'मायके से Fortuner लेकर आओ, नहीं तो...', Agra में दो भाइयों ने अपनी पत्नियों को घर से निकाला, थाने पहुंचा मामला

आगरा से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां फॉर्च्यूनर (Fortuner) कार ना मिलने पर दो पतियों ने अपनी-अपनी पत्नियों को घर से निकाल दिया. दोनों पति आपस में सगे भाई हैं और पत्नियां भी सगी बहनें हैं.

Advertisement
X
आगरा: पति ने की फॉर्च्यूनर की डिमांड
आगरा: पति ने की फॉर्च्यूनर की डिमांड

उत्तर प्रदेश के आगरा से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां फॉर्च्यूनर (Fortuner) कार ना मिलने पर दो पतियों ने अपनी-अपनी पत्नियों को घर से निकाल दिया. दोनों पति आपस में सगे भाई हैं और पत्नियां भी सगी बहनें हैं. दोनों पतियों ने कसम खाई है जब तक फॉर्च्यूनर नहीं मिलेगी तब तक वह पत्नियों को घर में नहीं रखेंगे. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Advertisement

बता दें कि थाना अछनेरा क्षेत्र की रहने वाली दो बहनों की शादी थाना ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले दो भाइयों से हुई थी. दोनों बहनों का विवाह 2020 में हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुआ था. दोनों बहनें अपने-अपने पतियों के साथ खुशी-खुशी रह रही थीं. लेकिन शादी के करीब 2 साल बाद फॉर्च्यूनर कार को लेकर दंपति में झगड़ा शुरू हो गया. 

दोनों भाइयों ने अपनी-अपनी पत्नियों से एक फॉर्च्यूनर कार की मांग कर दी. आरोप है कि कार ना देने पर दोनों पत्नियों के साथ मारपीट करने लगे. इस बीच एक दिन बड़े भाई का पत्नी के साथ कार को लेकर तगड़ा विवाद हो गया. बड़े भाई को देखकर छोटे भाई ने भी अपनी पत्नी को खरी-खोटी सुना दी.

नाराज हो कर दोनों बहनें अपने मायके चली गईं. दिसंबर 2023 से वे अपने मायके में रह रही हैं. घर में उन्होंने अपने मां-बाप को पूरी कहानी बताई. जिसपर पतियों की शिकायत पुलिस से की गई. हालांकि, पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया. परामर्श केंद्र में दोनों दंपतियों की काउंसलिंग की गई.

Advertisement

बहनों ने काउंसलर को बताया कि पति आए दिन मारपीट करते हैं और कहते हैं कि अपने पिता से एक फॉर्च्यूनर कार मंगवा लो. शादी के वक़्त कार की कोई मांग नहीं थी. दोनों भाई (बहनों के पति) खेती करते हैं. पीड़ित बहनों ने यह भी कहा कि उनके पतियों ने धमकी दी है कि जबतक फॉर्च्यूनर गाड़ी नहीं मिलेगी उन्हें घर नहीं बुलाएंगे. 

फिलहाल, काउंसलिंग में समझौता नहीं हो सका है. अग्रिम कार्रवाही के लिए फाइल को उच्च अधिकारियों के पास भेज दी गई है. मामले में डॉ. आगरा परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर सतीश खिरवार ने कहा कि आरोप है कि पति आए दिन मारपीट करते हैं और पत्नियों से कहते है कि अपने पिता से एक फॉर्च्यूनर कार दिलवाओ. शादी के वक़्त कार की कोई मांग नहीं थी. दोनों के पति खेती करते हैं. सुलह की कोशिश की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement