उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.
यह मामला गजनेर थाना क्षेत्र के शहजहांपुर निनाया गांव का है. जहां गुरुवार रात करीब 11 बजे गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद के चलते दो भाईयों की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. इसके अलावा एक महिला और नाबालिग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी बीबीजीएस मूर्ति, एएसपी राजेश कुमार पांडेय, सीओ सदर अरूण कुमार सिंह शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंचे.
जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों की हत्या
डबल मर्डर के आरोपी मोहनलाल शुक्ला के बुजुर्ग गांव के कई लोगों को करीब 12 बिस्वा जमीन बेंच गए थे. उसमें सभी लोग अपने हिसाब से मकान बनाकर रह रहे हैं. मोहन शुक्ला के बुजुर्गों से गांव के ही धून बारी ने करीब दो बिस्वा जमीन खरीदी थी.
वो जमीन शंकर बारी ने पांच साल पहले गांव के रामबीर शर्मा व सतनारायण को करीब 15 हजार रुपये में बेंच दी. शुरू से आखिरी तक जमीन की बिक्री सिर्फ मौखिक रूप से होती रही. गांव के बुजुर्ग लोगों के बीच से रुपये का लेनदेन होने के बाद आपसी सहमती से कब्जा दे दिया गया लेकिन जमीन अभी भी मोहन शुक्ला के बाबा के नाम है.
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी
इस मामले में एसपी बीबीजीटीएस मूर्ती ने बताया की दो पक्षों में जमीन पर लोडर खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ विवाद में 6 लोग घायल हो गए थे.इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. घटना का मुख्य आरोपी मोहन शुक्ला, अंजनी शुक्ला, प्रिया शुक्ला समेत आठ लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य की तलाश की जा रही है.