scorecardresearch
 

यूपी के बरेली में क्रूरता! रिश्तेदार ने मुस्लिम युवक के माथे पर गोद दिया 'जय भोलेनाथ', चीखता रहा पीड़ित

Bareilly News: पीड़ित लड़का जब मोहल्ले में निकला तो लोगों ने समझा कि दूसरे समुदाय के लोगों ने ये हरकत की है. इस पर उन्होंने विरोध और हंगामा शुरू कर दिया. लेकिन बाद में पता चला कि उसी समुदाय के युवक ने ही यह हरकत की है.

Advertisement
X
बरेली में युवक के माथे पर गोद दिया 'जय भोलेनाथ'
बरेली में युवक के माथे पर गोद दिया 'जय भोलेनाथ'

यूपी के बरेली में एक युवक ने मानसिक रूप से कमजोर लड़के के माथे पर 'जय भोलेनाथ'दाग दिया. आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. पीड़ित के घरवालों के साथ इलाके के लोगों ने घटना पर सख्त ऐतराज जताया है. क्योंकि, आरोपी युवक की इस हरकत के चलते माहौल बिगड़ सकता था. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. 
 
जानकारी के मुताबिक, घटना थाना प्रेमनगर क्षेत्र के शाहबाद इलाके की है. जहां दानिश नाम के लड़के के माथे पर औजार से 'जय  भोलेनाथ' लिख दिया गया. पीड़ित दानिश दिमागी रूप से कमजोर है. जैसे ही ये खबर फैली परिवार के लोगों ने हंगामा काट दिया. हालांकि, बाद में पता चला कि ये हरकत किसी और ने नहीं बल्कि शादाब नाम के युवक की है. शादाब पीड़ित दानिश का रिश्तेदार भी है. 

Advertisement

दर्द से चिल्ला रहा था दानिश 

बताया जा रहा है कि जिस समय दानिश के माथे पर 'जय भोलेनाथ लिखा जा रहा था, वह दर्द से चिल्ला रहा था. लेकिन शादाब को उसपर बिल्कुल भी रहम नहीं आया और वह औजार से उसके माथे पर लिखता रहा. जब पीड़ित युवक अपने घर पहुंचा तो उसने अपने परिजनों को पूरी बात बताई, जिसके बाद बवाल मच गया. परिजनों ने कहा कि अपने ही मजहब के व्यक्ति ने ऐसा घिनौना कार्य किया है और माहौल खराब करने की कोशिश की है. 

वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घरवालों से लिखित शिकायत करने को कहा, जिसपर वो राजी हो गए. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में भी लिया. लेकिन, बाद में समझौता हो गया और पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत वापस ले ली.  

Advertisement

थाना प्रेमनगर पुलिस का कहना है कि पीड़ित और आरोपी परिवार के बीच समझौता हो चुका है. वो किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहते हैं. इसलिए पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है. 

Advertisement
Advertisement