उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले (basti) में रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है. यहां 17 साल की लड़की के साथ गांव के ही मनचले दबंग ने पहले रेप किया, इसके बाद लड़की पर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे जिंदा जलाकर मार डाला. पुलिस ने मृत बेटी के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, यह जघन्य वारदात बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने के एक गांव की है. यहां बीते 1 अक्टूबर को 17 साल की किशोरी से गांव के दबंग ने रेप किया और इसके बाद उसके ऊपर डीजल छिड़ककर आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया.
धुआं और आग देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो वे दंग रह गए. सूचना तुरंत परिजनों को दी. लड़की 80 प्रतिशत तक चल गई थी. परिजन लड़की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज लेकर पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. इसके बाद लड़की वहां से रेफर होकर लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल पहुंची.
यह भी पढ़ें: बलिया में 5 साल बच्ची के साथ 3 नाबालिगों ने किया रेप... फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसपी
यह घटना 1 अक्टूबर को हुई थी, लेकिन इस मामले की शिकायत 12 अक्टूबर को कप्तानगंज थाने में की गई. 15 दिनों तक नाबालिग लड़की जिंदगी और मौत से जूझती रही. इसके बाद उसने बुधवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. जली हालत में लड़की की तस्वीरें परेशान करने वाली हैं.
लड़की की मौत की जानकारी मिलते ही कप्तानगंज थाने से पुलिस लखनऊ पहुंची और शव का पोस्टमार्टम लखनऊ में ही कराने के लिए कार्रवाई शुरू की. इस मामले में शंकर गौड़ नाम के आरोपी के खिलाफ लड़की के पिता ने तहरीर देकर केस दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी शंकर गौड़ की तलाश शुरू कर दी और मशक्कत के बाद उसे अरेस्ट कर लिया.
पुलिस अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि आरोपी शंकर गौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है. कप्तानगंज थाने में दर्ज केस में सुसंगत धाराओं में बढ़ोतरी की जाएगी.