scorecardresearch
 

पैसे न देने पर पत्नी और बच्चे की बेरहमी से कर दी हत्या... हैवान पति को कोर्ट ने सुनाई ये सजा

बांदा कोर्ट ने ऑनर किलिंग मामले में सख्त रुख अपनाते हुए आरोपी पति को उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही 55 हजार का बड़ा जुर्माना भी लगाया है. आरोप पत्र दाखिल होने के बाद अभियोजन ने 10 गवाह पेश किए थे. 50 से ज्यादा तारीखें पड़ी. 3 जज बदले गए. बता दें कि थाना बिसंडा में 8 फरवरी 2019 को एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश के बांदा में पत्नी और बच्चे की हत्या मामले में कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपी पति को उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही 55 हजार का बड़ा जुर्माना लगाया है. आरोप पत्र दाखिल होने के बाद अभियोजन ने 10 गवाह पेश किए थे. 50 से ज्यादा तारीखें पड़ी. 3 जज बदले गए. दोनों पक्षों की तमाम दलीलों के बाद अदालत ने आरोपी पति को दोषी करार दे दिया. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बबेरू थाना क्षेत्र के फुफूंदी गांव के रहने वाले चंदा वर्मा ने थाना बिसंडा में 8 फरवरी 2019 को एफआईआर दर्ज कराई थी. उसने पुलिस को बताया था कि उसकी चचेरी बहन मीरा की शादी बिसंडा थाना के चौकी पुरवा में राममूरत के साथ हुई थी. 8 फरवरी की सुबह 4 बजे मीरा के पति राममूरत ने पैसे न देने पर दोनों में कहासुनी हुई.

ये भी पढ़ें- मैरिज ब्यूरो का विज्ञापन देख लड़की से किया कॉन्टैक्ट, फिर युवती ने रची सुसाइड की साजिश और बनाया ठगी का शिकार

पत्नी और बच्चे की धारदार हथियार से हत्या

इसके बाद पति ने मीरा और उसके दुधमुंहे बच्चे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मीरा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सबूत के अवलोकन करने के बाद कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद आरोपी पति को दोषी करार दे दिया. 

Advertisement

मामले में सरकारी अधिवक्ता ने कही ये बात

कोर्ट के सरकारी अधिवक्ता शिवकुमार ने बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के पत्नी और बच्चे की हत्या का मामला 2019 का है. इसमे वादी मृतिका का चेचरा भाई है. उसने मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप पत्र दाखिल करने के बाद हमने 10 गवाह पेश किए. कोर्ट ने सबूत के अवलोकन करने के बाद आरोपी को दोषी करार दे दिया और आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही 55 हजार का जुर्माना भी ठोका है. वहीं, आरोपी घटना के बाद से जेल में है.

Live TV

Advertisement
Advertisement