scorecardresearch
 

महीने भर पहले पर कतरने, फिर माफी और अब घर वापसी... आकाश आनंद और मायावती के बीच 'सुलह' के मायने!

पार्टी सूत्रों की मानें तो ऐसा नहीं है कि मायावती ने यह फैसला अचानक लिया है बल्कि वापसी की पटकथा लिखी गई. जब आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार ने नेशनल कोऑर्डिनेटर का पद छोड़ा, तभी से आकाश आनंद के लिए वापसी की राह तलाशी जा रही थी. सब कुछ स्क्रिप्ट के अनुसार तय तरीके से किया गया.

Advertisement
X
आकाश आनंद और मायावती (File Photo)
आकाश आनंद और मायावती (File Photo)

आकाश आनंद को पार्टी से निकाले और केनेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटाए हुए बमुश्किल महीने भी नहीं गुजरे की उनकी एक बार फिर बीएसपी में वापसी हो गई है. इस बार यह वापसी सार्वजनिक तौर माफी मांगने और मायावती के द्वारा सार्वजनिक तौर पर माफ कर देने के ऐलान के बाद हुई है. दरअसल, रविवार शाम तब सरगर्मियां बढ़ गईं जब X पर एक के बाद एक चार पोस्ट आकाश आनंद ने किए. उन्होंने बसपा चीफ मायावती से गलती के लिए क्षमा याचना करते हुए लिखा कि उनसे गलती हो गई है. आकाश आनंद ने मायावती से अपील करते हुए लिखा कि उनसे गलती हो गई है उन्हें क्षमा करें.

Advertisement

इसके कुछ देर बाद मायावती का एक X पोस्ट आया, जिसमें उन्होंने आकाश आनंद को माफ कर देने का ऐलान किया. लेकिन यह भी साफ किया कि उनका कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा. वह इस बात पर अटल हैं और आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को कोई माफी नहीं मिलेगी, उनकी गलतियां अक्षम्य है.

यह भी पढ़ें: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को किया माफ, BSP में होगी वापसी, बोलीं- उत्तराधिकारी बनाने का सवाल ही नहीं

इसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक ही घटनाक्रम बदला और मायावती का अपने भतीजे के लिए दिल पसीज गया. अचानक ही आकाश आनंद ने अपनी पुरानी गलतियों के लिए माफी मांगी और तुरंत बाद मायावती ने माफ भी कर दिया. दरअसल, बसपा के सूत्रों की मानें तो आकाश आनंद की वापसी की पटकथा उन्हें हटाए जाने के तुरंत बाद से ही तैयार की जा रही थी. मायावती भी पार्टी में अकेली पड़ती जा रही थीं और आकाश आनंद को लेकर पार्टी के कैडर का दबाव भी बढ़ रहा था.

Advertisement

अकेले पड़ती जा रही थीं मायावती?

जिस पुरजोर तरीके से समाजवादी पार्टी लगातार बसपा के कैडर और नेताओं में सेंध लगा रही थी, बीजेपी आंबेडकर के नाम को एग्रेसिव तरीके से भुना रही थी, उससे मायावती को आकाश की जरूरत महसूस होने लगी ताकि पार्टी का निराश कैडर सपा और चंद्रशेखर की राह न पकड़ ले. आकाश को निकाले जाने के बाद हर काम मायावती के जिम्मे में आ चुका था. चाहे दूसरी पार्टियों को जवाब देना हो, बसपा के खिलाफ बन रहे नैरेटिव का काउंटर करना हो या फिर पार्टी की मजबूती के लिए संगठन का काम करना हो. मायावती कई मामलों में अकेली पड़ती जा रही थीं. पार्टी का कोई नेता या कैडर उनके फैसले के खिलाफ बोल तो नहीं सकता, लेकिन उनके भीतर के उत्साह की कमी बसपा सुप्रीमो को नजर आने लगी थी.

यह भी पढ़ें: BSP से निकाले गए आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी, पार्टी में वापसी की गुहार

तय स्क्रिप्ट के हिसाब से हुआ सब कुछ?

पार्टी सूत्रों की मानें तो ऐसा नहीं है कि मायावती ने यह फैसला अचानक लिया है बल्कि वापसी की पटकथा लिखी गई. जब आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार ने नेशनल कोऑर्डिनेटर का पद छोड़ा, तभी से आकाश आनंद के लिए वापसी की राह तलाशी जा रही थी. सब कुछ स्क्रिप्ट के अनुसार तय तरीके से किया गया. पहले आकाश आनंद ने माफी मांगी और मायावती ने माफ कर दिया यानी अब आकाश की वापसी पूरी तरीके से पार्टी में हो गई है. धीरे-धीरे उन्हें उन्हें पुराने पद यानी नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए जाने की भी तैयारी है. आकाश के वापस आते ही पार्टी कैडर में एक उत्साह दिखाई दे रहा है. अब आकाश आनंद मायावती की लाइन पर चलेंगे और मायावती के निर्देश का पालन करेंगे.

Advertisement

बताया जाता है इसके लिए परिवार में कई दौर की बातचीत हुई और मायावती ने भी आकाश आनंद की जरूरत महसूस की और तब माफीनामे और माफ करने की यह राह निकाली गई. मायावती के इस फैसले ने आकाश आनंद को और मजबूत कर दिया है. दूसरी बार आकाश आनंद की वापसी से यह तय हो गया कि वह पार्टी कैडर की मांग हैं और वही पार्टी के भविष्य के चेहरे हैं. अगर मायावती यह दबाव नहीं महसूस करती तो शायद इतनी जल्दी आकाश की वापसी संभव नहीं थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement