scorecardresearch
 

मायावती के भतीजे आकाश ने रचाई शादी, आशीर्वाद देने पहुंचीं बुआ, देखिए तस्वीरें

Akash Anand's Wedding Ceremony: बसपा (BSP) प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद आज डॉक्टर प्रज्ञा सिद्धार्थ के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. मायावती भतीजे आकाश और बहू प्रज्ञा को आशीर्वाद देने पहुंचीं. शादी समारोह में मेहमानों के स्वागत-सत्कार के साथ ही उनके आगमन, ठहराव के साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए.

Advertisement
X
भतीजे आकाश आनंद की शादी में पहुंचीं बसपा प्रमुख मायावती.
भतीजे आकाश आनंद की शादी में पहुंचीं बसपा प्रमुख मायावती.

बसपा (BSP) प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद आज डॉक्टर प्रज्ञा सिद्धार्थ के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस समारोह में आकाश की बुआ मायावती भी पहुंचीं. उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. मायावती के साथ कई अन्य पार्टियों के नेता भी दुल्हन और दूल्हे को आशीर्वाद देने पहुंचे. मेहमानों के स्वागत-सत्कार के साथ ही उनके आगमन, ठहराव, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement

इससे पहले दूल्हा बने आकाश आनंद की दिन में दो तस्वीरें सामने आई थीं. इसमें वो ऑफ व्हाइट शेरवानी पहने, सिर पर पगड़ी लगाए हुए परिवार और रिश्तेदारों के बीच नजर आए थे. बता दें कि आकाश बीएसपी सुप्रीमो मायावती के सबसे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं.

Mayawati nephew Akash Anand

अशोक सिद्धार्थ की बेटी हैं प्रज्ञा सिद्धार्थ

आकाश मायावती के साथ बीते लोकसभा चुनाव के प्रचार में तकरीबन हर मंच पर नजर आए थे. आकाश ने लंदन से एमबीए की डिग्री हासिल की है. उनकी शादी अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा सिद्धार्थ से हो रही है.

Mayawati nephew Akash Anand

बसपार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं आकाश

आकाश बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं. साल 2019 के चुनाव में मायावती ने आकाश को स्टार प्रचारक बनाया था. मायावती ने उनको पहली बार सहारनपुर की रैली में उतारा था. इसके बाद वह लगातार मंच शेयर करते रहे. सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले पर बीएसपी को लाने वाले आकाश आनंद ही हैं.

Advertisement

ऐसे हुई आकाश और प्रज्ञा की मुलाकात

आकाश की प्रज्ञा से लंदन में पढ़ाई के दौरान मुलाकात हुई थी. वो भी वहां पढ़ाई कर रही थीं. इसके बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. अब प्रज्ञा सिद्धार्थ आकाश की पत्नी बन गई हैं.

प्रज्ञा सिद्धार्थ के बारे में अहम बातें

अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा एमडी की पढ़ाई कर रही हैं. उनके पिता पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने नौकरी छोड़कर साल 2008 में मायावती के साथ राजनीति में एंट्री की थी. साल 2009 में अशोक सिद्धार्थ एमएलसी और फिर साल 2016 से 2022 तक राज्यसभा सदस्य भी रहे. अशोक सिद्धार्थ मायावती के सबसे खास माने जाते हैं.

 

Advertisement
Advertisement