बहुजन समाज पार्टी के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली (Guddu Jamali) ने समाजवादी पार्टी (SP) का दामन थाम लिया है. शाह आलम दो बार विधायक रहे हैं. सपा में उनके आने के बाद आजमगढ़ लोकसभा सीट पर पार्टी को मजबूत करते की कवायद की जा रही है.
बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में गुड्डू जमाली (Guddu Jamali) की वजह से ही समाजवादी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी के सामने हार का सामना करना पड़ा था. गुड्डू जमाली लंबे समय से समाजवादी पार्टी के संपर्क में थे. गुड्डू जमाली मुबारकपुर सीट से साल 2012 और 2017 में बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीत थे.
यह भी पढ़ें: UP bypoll: आजमगढ़ उपचुनाव पर बोले BJP प्रत्याशी निरहुआ- गुड्डू जमाली से मुकाबला, सपा रेस से बाहर
गुड्डू जमाली के सपा ज्वाइन करने पर क्या बोले अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं शाह आलम गुड्डू का स्वागत और धन्यवाद देता हूं, जो अपने हजारों लाखों लोगों के साथ आए हैं. साल 2022 से पहले आप साथ आए थे, किसी कारण से साथ नहीं हो पाया था, अब वो आए नहीं, मैंने उन्हें बुलाने का काम किया है.
जिस जिम्मेदारी से आप पिछली पार्टी में थे, वैसा आपको यहां रहेगा. हम सब मिलकर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे. जैसे समुद्र मंथन हुआ, वैसे अब संविधान मंथन होगा. एक बचाना चाहते हैं और दूसरे खत्म करना चाहते हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि केवल आजमगढ़ नहीं, पूरे पूर्वांचल में असर होगा. पीडीए परिवार बढ़ता जा रहा है. उतनी ही ताकत से 2024 में बीजेपी को हटाने का काम करेगा, ये कारोबारी भी हैं. वे किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं.
यह भी पढ़ें: 'मेरे पास देने को है क्या…', पाला बदलू समाजवादी विधायकों पर भड़के अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं रामजी लाल सुमन का स्वागत करता हूं, जो हमारे नए राज्यसभा सांसद हैं. अखिलेश ने बागी विधायक को लेकर कहा कि वो तो अंतरात्मा की आवाज कह रहे थे, लगता है उनके अंदर खात्मा हो गया, जो नियम की कार्रवाई होगी करेंगे. ये तो हमको बताते थे कि आरएसएस और बीजेपी कर रही है, अब देखो उन्हें क्या पैकेज मिलेगा.
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी को अब अपना अलग गुट बना लेना चाहिए. उनको भाजपा सिद्धांतहीन पार्टी बना लेनी चाहिए. जाने वाले को कोई नहीं रोक सकता, ये पैकेज के दम पर चुनाव जीतते हैं. बीजेपी वाले मर्यादा पुरुषोत्तम से क्या सीख रहे हैं, क्या वादे पूरे करेंगे, किसको क्या मिलेगा. हम नियम मुताबिक कार्रवाई करेंगे. जैसा दाना वैसा गाना, वो बताएं कि क्या पैकेज मिला है.
अखिलेश यादव ने कहा कि सुनने में आया है कि रायबरेली लोकसभा मिलेगी. अब जब आगे कुछ आएगा तो पता चलेगा कि क्या पैकेज मिला है? कुछ दबाव और सम्मान पाने गए. उम्मीद है कि उन्हें कुछ मिलेगा. अगर स्पीकर चाहेगा तो कार्रवाई हो जाएगी. जो नियम है, उसके तहत काम करेंगे, अब ये स्पीकर के हाथ में है.
सपा में शामिल होने के बाद क्या बोले गुड्डू जमाली?
समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद बातचीत में शाह आलम 'गुड्डू जमाली' ने कहा कि मैंने PDA के लक्ष्य के लिए सपा ज्वाइन की है. मैं BSP में भी रहा, मुझे वहां भी सम्मान मिला, पर अब लग रहा है कि जो लड़ाई मैं लोगों के लिए लड़ना चाहता हूं, वो यहीं संभव है. मैं पढ़ा लिखा आदमी हूं. पहले जो बातें हुईं उनकी बात करने का अब कोई मतलब नहीं है. आज सपा में आया हूं तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मिलकर PDA के लिए काम करूंगा. मेरी कोई मांग नहीं है. Mlc बनाने को लेकर गुड्डू जमाली ने कहा कि ये फैसला अखिलेश यादव को करना है. मैं इसमें कुछ नहीं कह सकता. मेरी कोई मांग नहीं है.