गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी को चार साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद बीएसपी नेता दानिश अली ने शनिवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी लोकसभा सदस्यता 'विपक्ष मुक्त भारत योजना' के तहत छीन ली जाएगी, लेकिन सत्तारूढ़ दल के विधायकों के खिलाफ सदियों तक मुकदमे चलेंगे.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की एक अदालत ने शनिवार को गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी को 2007 के गैंगस्टर्स एक्ट मामले में 10 साल और उनके भाई और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी को चार साल की कैद की सजा सुनाई थी.
इस फैसले से अफजाल को अपनी लोकसभा सदस्यता गंवानी पड़ सकती है. जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार, किसी भी सदस्य को दोषी ठहराए जाने और दो साल या उससे अधिक के कारावास की सजा होने पर अयोग्य घोषित किया जाएगा.
'विपक्ष मुक्त भारत योजना के तहत छीनी जाएगी सदस्यता'
अमरोहा से बीएसपी सांसद दानिश अली ने ट्वीट कर कहा कि जल्द ही 'विपक्ष मुक्त भारत और मुस्लिम मुक्त विधायिका' की योजना के तहत अफजाल अंसारी की सदस्यता छीन ली जाएगी, लेकिन सत्ता पक्ष के सांसदों और विधायकों के मुकदमे सदियों तक चलते रहेंगे. न किसी को सजा मिलेगी और न किसी को सदस्यता छीन ली जाएगी.
दानिश अली ने बताया 'नया भारत'
दानिश अली ने आगे कहा 'नए भारत' की यह नई परंपरा है. गाजीपुर संसदीय क्षेत्र से बीएसपी के सांसद अफजाल को अदालत में पेश किया गया था, जबकि उनके भाई मुख्तार ने वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए अदालत की कार्यवाही में भाग लिया था. कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद अफजाल को हिरासत में ले लिया गया और जेल भेज दिया गया था.