scorecardresearch
 

'चुप बैठने वाली नहीं BSP, बीजेपी को मिलेगा जवाब', निकाय चुनाव में मायावती ने लगाए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप

बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी निकाय चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर सीधा हमला किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया और बसपा अब इस पर चुप नहीं बैठेगी.

Advertisement
X
बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया निकाय चुनाव को लेकर यूपी सरकार पर हमला
बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया निकाय चुनाव को लेकर यूपी सरकार पर हमला

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा ने जहां जबरदस्त जीत हासिल की है वहीं विपक्ष को करारी शिकस्त मिली है. मेयर चुनाव में तो विपक्ष का सूपड़ा साफ हो गया. इस जीत से बीजेपी गदगद है, वहीं विपक्षी नेताओं ने राज्य सरकार पर धांधली के आरोप लगाए हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने तो साफ कहा कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर यह चुनाव जीता गया है और उनकी पार्टी इस पर चुप नहीं बैठेगी.

Advertisement

सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप

मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'यूपी निकाय चुनाव में भाजपा के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डों के इस्तेमाल के साथ ही साथ इनके द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बीएसपी चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब बीजेपी को ज़रूर मिलेगा. साथ ही, तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बीएसपी पर भरोसा करके पार्टी उम्मीदवारों को वोट करने के लिए लोगों का तहेदिल से आभार व शुक्रिया. अगर यह चुनाव भी फ्री एण्ड फेयर होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती. बैलेट पेपर से चुनाव होने पर बीएसपी मेयर चुनाव भी ज़रूर जीतती.'

मायावती ने कहा कि वैसे चाहे भाजपा हो या सपा दोनों ही पार्टियां सत्ता का दुरुपयोग करके ऐसे चुनाव जीतने में एक-दूसरे से कम नहीं हैं, जिस कारण सत्ताधारी पार्टी ही धांधली से अधिकतर सीट जीत जाती है और इस बार भी इस चुनाव में ऐसा ही हुआ और यह अति-चिन्तनीय है.

Advertisement

ऐसा रहा नगर निगम का परिणाम

नगर निगम में बीजेपी ने सभी 17 मेयर के पद अपने कब्जे में किए. वहीं नगर पालिका के 199 सीटों में से बीजेपी के खाते में 94 सीटें गई हैं जबकि सपा को 39, बसपा को 16, कांग्रेस 4 तथा अन्य के खाते में 46 सीटें गईं. नगर पंचायत की 544 सीटों में बीजेपी के खाते में 196, सपा के खाते में 91, कांग्रेस के खाते में 14, बसपा के खाते में 38 तथा अन्य के खाते में 205 सीटें आईं.

दो चरणों में हुआ था चुनाव

यूपी में 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत की सीटें हैं. पहले फेज में 9 मंडलों के 37 जिलों में 10 नगर निगम, 820 पार्षद, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2740 नगर पालिका परिषद सदस्य, 275 नगर पंचायत अध्यक्ष और 3745 नगर पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव हुए थे. वहीं, दूसरे चरण में 9 मंडल के 38 जिलों की 7 नगर निगम, 95 नगर पालिका, 267 नगर पंचायत पद और पार्षद सीटों पर चुनाव हुए थे.

 

Advertisement
Advertisement