scorecardresearch
 

मायावती के भतीजे आकाश आनंद की दुल्हन बनेंगी डॉक्टर प्रज्ञा सिद्धार्थ, लंदन से की है MBBS की पढ़ाई

बीएसपी सुप्रीमो मायावती के सबसे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं आकाश आनंद. मायावती के साथ लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में आकाश आनंद हर मंच पर नजर आए थे. आकाश आनंद ने लंदन से एमबीए की डिग्री हासिल की है. अब उनकी शादी अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा सिद्धार्थ से 26 मार्च को गुड़गांव में होने वाली है.

Advertisement
X
भतीजे आकाश आनंद के साथ मायावती (फाइल फोटो)
भतीजे आकाश आनंद के साथ मायावती (फाइल फोटो)

बीएसपी सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी 26 मार्च को गुड़गांव में प्रज्ञा सिद्धार्थ के साथ होने वाली है. मायावती के सबसे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं आकाश आनंद. ये लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में मायावती के साथ हर मंच पर नजर आए थे. आकाश आनंद बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं. आकाश आनंद ने लंदन से एमबीए की डिग्री हासिल की है.

Advertisement

साल 2019 के चुनाव में मायावती ने आकाश आनंद को स्टार प्रचारक बनाया था. समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान या मायावती के जन्मदिन हो, हर मौके पर वह मायावती के साथ मौजूद रहे हैं. मायावती ने आकाश आनंद को पहली बार सहारनपुर की रैली में उतारा था. इसके बाद वह लगातार मंच शेयर करते रहे. सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले पर बीएसपी को लाने वाले आकाश आनंद ही हैं. इन्होंने ही मायावती को ट्विटर का सही तरीके से यूज करना सिखाया. 

आकाश आनंद की स्कूली शिक्षा के बाद लंदन से की पढ़ाई

आकाश आनंद लंदन में एमबीए की पढ़ाई की है. यहां पर उनकी मुलाकात प्रज्ञा से हुई. वह भी यहां पढ़ाई कर रही थी. इसके बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. अब प्रज्ञा सिद्धार्थ 26 मार्च को गुड़गांव में आकाश आनंद की पत्नी बनने जा रही है. 

Advertisement

कौन है प्रज्ञा सिद्धार्थ

प्रज्ञा सिद्धार्थ की शादी मायावती के भतीजे आकाश आनंद से हो रही है. अशोक सिद्धार्थ की बेटी है प्रज्ञा सिद्धार्थ और लंदन से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. वह अब एमडी की पढ़ाई कर रही है. उनके पिता भी पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने नौकरी छोड़कर साल 2008 में मायावती के साथ राजनीति में एंट्री की थी. साल 2009 में अशोक सिद्धार्थ एमएलसी और फिर साल 2016 से 2022 तक राज्यसभा सदस्य भी रहे. मायावती के सबसे खास माने जाते हैं अशोक सिद्धार्थ.

Advertisement
Advertisement