यूपी एटीएस (UP ATS) के हाथ बड़ी सफलता लगी है. एटीएस ने बीते सोमवार को ISIS से जुड़े दो आतंकियों को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि यह दोनों संदिग्ध आतंकी उत्तर प्रदेश में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. दोनों ने आईएसआईएस (ISIS) की शपथ पहले से ही ले रखी है. ATS ने इनके पास से कई उपकरण बरामद किए हैं.
आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े इन संदिग्धों का नाम अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक है. दोनों ही आईएसआईएस के पुणे माड्यूल से जुड़े थे. ये एनआईए (NIA) और दिल्ली स्पेशल सेल के द्वारा गिरफ्तार किए गए शाहनवाज और रिजवान के साथ मिलकर केमिकल अटैक की प्लानिंग कर रहे थे.
बता दें कि पकड़ा गया अब्दुल्ला अर्सलान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर चुका है. ISIS के हैंडलर्स ने अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक का पुणे मॉड्यूल से संपर्क कराया था.
पुणे मॉड्यूल Minning/Petrochemical के एक्सपर्ट लड़कों को जोड़कर बड़े केमिकल अटैक के लिए संसाधन जुटा रहा था. पुणे मॉड्यूल के तार चंदौली से भी जुड़े हैं. अब तक की जांच में पकड़े गए दोनों संदिग्धों के चंदौली में संपर्क और चंदौली जाने की बात सामने आई है. फिलहाल, हर एंगल से यूपी एटीएस जांच कर रही है.
गौरतलब है कि अलीगढ़ से पकड़े दोनो संदिग्धो अब्दुल अर्सलान और माज बिन तारिक से यूपी एटीएस के साथ-साथ महाराष्ट्र ATS और राजस्थान पुलिस भी पूछताछ करेगी. आज यूपी एटीएस लखनऊ स्पेशल कोर्ट मे PCR के लिए अर्जी डालेगी. पूछताछ में आईएसआईएस से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी मिल सकती है.