उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो बच्चों के कत्ल की वारदात ने लोगों का दिल दहलाकर रख दिया है. आरोपी साजिद के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उसके पिता और चाचा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पुलिस एनकाउंटर में मारे गए आरोपी साजिद के पिता ने कहा, जो हुआ बहुत बुरा हुआ है. हमें अपने बेटे के मरने का इतना अफसोस नहीं है, जितना उन दो छोटे बच्चों के मरने का है. जावेद कल (मंगलवार) को घर पर ही था. किसी का फोन आया तब वो घर से शाम 7 बजे के बाद गया था.
चाचा कामुरद्दीन ने बताया कि साजिद बहुत गुस्सैल था. किसी की सुनता नहीं था. घर में सभी उससे ज्यादा बात नहीं करते थे.
उधर, दूसरे फरार आरोपी जावेद की दादी ने कहा, जो किया होगा वो साजिद ने किया होगा. जावेद बेकसूर है. साजिद पर ऊपरी हवा का असर था. जावेद तो उस समय घर पर था. मगरिब की अज़ान के बाद उसको घटना का पता चला और वह डर की वजह से भाग गया.
पता हो कि बदायूं की बाबा कॉलोनी में मंगलवार देर शाम दो सगे भाइयों की उस्तरे से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. जबकि हमले में तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बीच पुलिस ने घटना के आरोपी को एक एनकाउंटर में मार गिराया.
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की बाबा कॉलोनी में नाई की दुकान चलाने वाले एक साजिद ने घर में घुसकर तीन सगे भाइयों आयुष, युवराज और आहान उर्फ हनी पर उस्तरे से हमला किया जिसमें आयुष (12) और आहान उर्फ हनी (8) की मौत हो गई. जबकि घायल अवस्था में युवराज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खून से लथपथ साजिद मौके से भागा
आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने बताया कि घटना के कुछ घंटों बाद साजिद (22) नाम के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. घटना के बाद दो बच्चों की नृशंस हत्या का आरोपी खून से लथपथ साजिद मौके से भाग गया था. हमारी टीम को जब पता चला और उसका पीछा किया तो वह शेखूपुर के जंगल में दिखाई दिया, वहां हमारी एसओजी और थाना पुलिस पीछा करती हुई पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पर फायर किया और फिर पुलिस की जवाबी गोलीबारी में वह घायल हो गया और अस्पताल ले जाने से पहले उसकी मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह लेनदेन का मामला है या कोई और रंजिश है? इसकी गहन जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी परिवार दुखी है, इसलिए उससे ज्यादा बात नहीं की जा रही है.
पहले घर में घुसा और फिर...
आरोपी घर में गया और पहले बच्चों की दादी से मिला और उसके बाद उसने दूसरी मंजिल पर जाकर तीनों बच्चों पर हमला किया जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
साजिद इलाके में नाई की दुकान चलाता था और उसकी दुकान मृतक बच्चों के घर के काफी करीब स्थित है.
यह भी पढ़ें: 'आज मैंने अपना काम पूरा कर दिया...', बोलते हुए भागा साजिद, जानिए FIR में लिखी बदायूं कांड की एक-एक डिटेल
पुलिस के अनुसार, थाना सिविल लाइंस के मंडी पुलिस चौकी से चंद कदम दूर यह घटना घटित हुई है. इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और बाइक में तोड़फोड़ की, और दुकानें भी तोड़ी गईं. एसएसपी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे और उन्होंने भीड़ को संभालने की कोशिश की.
घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल पा रही है. फिलहाल दोनों मृत बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर हैं और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है.