scorecardresearch
 

'आज मैंने अपना काम पूरा कर दिया...', बोलते हुए भागा साजिद, जानिए FIR में लिखी बदायूं कांड की एक-एक डिटेल

Budaun Double Murder: बदायूं में दो मासूमों की हत्या करने के बाद आरोपियों ने मृतक बच्चों की मां से कहा कि 'आज मैने अपना काम पूरा कर दिया है.' घर से भागते वक्त उनके हाथ में खून से सना चाकू था. इन बातों का जिक्र एफआईआर कॉपी में किया गया है. 

Advertisement
X
बदायूं: डबल मर्डर के आरोपी साजिद और जावेद
बदायूं: डबल मर्डर के आरोपी साजिद और जावेद

यूपी के बदायूं में हुए डबल मर्डर से हड़कंप मचा हुआ है. बीती रात साजिद और जावेद ने आयुष (13) और आहान (6) नाम के मासूमों को घर में घुसकर मौत के घाट उतार दिया. धारदार हथियार से गला काटकर मासूमों की हत्या की गई थी. हत्या करने के बाद आरोपियों ने मृतक बच्चों की मां से कहा कि 'आज मैने अपना काम पूरा कर दिया है.' इस बात का जिक्र एफआईआर कॉपी में किया गया है. 

Advertisement

मृतक बच्चों के पिता विनोद कुमार ने जो एफआईआर दर्ज करवाई है उसके मुताबिक, 19 मार्च को साजिद और जावेद घर में घुसे थे. उन्होंने मेरी पत्नी से पैसे मांगे थे. फिर अस्वस्थ महसूस करने का बहाना बनाकर छत पर चले गए. वहां चाकू से आयुष और आहान पर कई वार किए और उनको मार डाला. तीसरे बच्चे पर भी हमला किया लेकिन वो बच निकला. 

एफआईआर में विनोद सिंह ने आगे लिखा-'जब साजिद और जावेद छत से उतर रहे थे तो मेरी पत्नी ने उनके हाथों में खून से सना चाकू देखा. घर से निकलते टाइम उन्होंने कहा कि आज मैंने अपना काम पूरा कर दिया है.' 

यह भी पढ़ें: बदायूं कांड: 'साजिद बच्चों के बाल भी काटता था, उससे हमारी कोई दुश्मनी नहीं', बेटों की हत्या पर पिता का दर्द

Advertisement

ये सब देख-सुन पत्नी घबरा गई और वो भागकर छत पर पहुंची तो वहां बच्चे खून से लथपथ पड़े थे. चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस को फोन किया गया. इस बीच साजिद मौका पाकर भाग गया.

जानिए FIR में लिखी बदायूं कांड की एक-एक डिटेल

एफआईआर में विनोद कुमार ने बताया कि उनके घर के सामने ही साजिद अपने भाई जावेद के साथ बार्बर शॉप चलाता है. मंगलवार शाम करीब 7 बजे साजिद अपने भाई के साथ बाइक से घर आया. उस समय घर पर विनोद कुमार की पत्नी संगीता देवी, मां मुन्नी देवी और तीन छोटे बच्चे आयुष (13), पीयूष (9) और आहान (6) मौजूद थे. 

मृतक बच्चे और उनकी मां

घर में घुसने के बाद साजिद ने संगीता से कहा कि उसकी पत्नी की डिलिवरी होने वाली है और डॉक्टर ने रात 11 बजे का वक्त दिया है. उसने संगीता से 5000 रुपये मांगे. इस दौरान साजिद का भाई जावेद बाइक लिए बाहर खड़ा रहा. संगीता ने पैसे देने की बात कही, तो उसी दौरान साजिद ने मंझले लड़के पीयूष को गुटखा लाने के लिए बाहर भेज दिया. 

यह भी पढ़ें: 'दोनों भाइयों को मारने के बाद मुझे भी पकड़ रहा था', बदायूं कांड में साजिद के हाथों से छूटकर बचे बच्चे ने सुनाई आंखों देखी

Advertisement

इसी दौरान मन घबराने की बात कहकर साजिद घर की छत पर चला गया. साथ में छोटे लड़के आहान को भी ले गया. फिर उसने बड़े लड़के आयुष को पानी लाने के लिए कहा और इसी बीच अपने भाई जावेद को घर के अंदर बुला लिया.

छत पर खेला खूनी खेल 

इस तरह साजिद, जावेद और दोनों लड़के (आयुष, आहान) छत पर चले गए. विनोद की पत्नी संगीता जब अंदर से पैसे लेकर बाहर आई तो उसने देखा कि साजिद और जावेद सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे. उनके हाथ में खून से सनी हुई चाकू थी. उन्होंने संगीता को देखते ही कहा कि 'आज मैंने अपना काम पूरा कर दिया है. यह देखकर संगीता घबराकर चिल्लाई, तो मोहल्ले के लोग जुट गए. 

फिर संगीता ऊपर गई तो दोनों लड़के खून से लथपथ मिले. उनकी मौत हो चुकी थी. तभी तीसरा लड़का (पीयूष) गुटखे की पुड़िया लेकर आ गया. इसके बाद जावेद ने पीयूष पर भी हमला किया, चाकू से उसके हाथ में गंभीर चोट आई. हालांकि, वो बच गया.  

यह भी पढ़ें: 'पत्नी बीमार है, 5000 रुपये दे दीजिए', बदायूं में डबल मर्डर से पहले बच्चों की मां से मांगी थी मदद, साजिद के एनकाउंटर की पूरी कहानी

मृतक बच्चों के पिता विनोद ने FIR में लिखवाया है कि साजिद और जावेद से उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी. उन्हें नहीं पता कि दोनों ने उनके बच्चों की हत्या क्यों की. फिलहाल, एक आरोपी साजिद पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है. दूसरे आरोपी जावेद की तलाश की जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने क्या बताया?

बदायूं डबल मर्डर केस में जिले के SSP आलोक प्रियदर्शी ने कहा- कानून-व्यवस्था सामान्य है. हम सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं. आरोपी साजिद अपना नाई का खोखा पीड़ित परिवार के घर के समाने रखता था. उसके घर में आना-जाना भी था. कल शाम 7:30 बजे वे घर के अंदर गया और छत पर दोनों बच्चे खेल रहे थे उन पर हमला किया और दोनों बच्चों की हत्या कर दी.

दोनों जब भागने लगे तो भीड़ ने पकड़ने की कोशिश की. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला. पुलिस ने घेराबंदी कर हत्यारोपी साजिद को पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायर किया. जवाबी फायरिंग में उसकी मृत्यु हो गई. फिलहाल, जांच-पड़ताल जारी है. हर एंगल से तहकीकात की जा रही है. 

हत्या के बाद बवाल, पुलिस तैनात

गौरतलब है कि बीती रात जैसे ही डबल मर्डर की खबर बाहर आई इलाके में तनाव फैल गया. आक्रोशित लोगों ने हत्यारोपियों के सैलून शॉप को आग के हवाले कर दिया. गुस्साई भीड़ द्वारा तोड़फोड़, आगजनी शुरू कर दी गई. जिसके बाद इलाके में भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई. पीएसी, आरएएफ के साथ कई थानों की पुलिस को इलाके में तैनात कर दिया गया है. 

Advertisement

फिलहाल, मृतक बच्चों का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव आ चुका है. पुलिस की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं, एनकाउंटर में मारे गए साजिद का साथी जावेद जो अभी फरार है, उसकी तलाश में टीमें लगा दी गई हैं. 

एक का एनकाउंटर, दूसरा फरार

बता दें कि बच्चों के पिता विनोद कुमार की ओर से बदायूं के सिविल लाइंस थाने में डबल मर्डर की एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसमें साजिद के साथ-साथ उसके भाई जावेद को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने साजिद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है, अब जावेद की तलाश में जुटी है. पुलिस जावेद की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. वहीं, बच्चों की हत्या जिस हथियार से की गई थी पुलिस ने उसको आरोपी साजिद के पास से बरामद कर लिया है.  

जिंदा बचे मासूम ने क्या बताया?

इस घटना जिंदा बचे मासूम पीयूष ने बताया कि साजिद ने मेरे बड़े भाई से चाय मंगवाई थी और छोटे भाई से पानी मंगवाया था. जब बड़ा भाई चाय लेकर आया तो उसको मार दिया और फिर छोटा आया तो उसे भी मार दिया.

मेरा छोटा वाला भाई चीखा था तब मैं ऊपर गया था. जब मैं छत पर गया था तो वो दोनों भाइयों को मार चुका था और गेट बंद कर रहा था. उन्होंने मुझे देखा तो मुझे भी मारने की कोशिश की. लेकिन उसके पैर में कांच चुभ गया और तभी मैं उन्हें धक्का देकर भाग गया था. वारदात के समय साजिद और जावेद दोनों मौजूद थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement