scorecardresearch
 

Budaun Murder: साजिद के पिता-चाचा को पुलिस ने घर से उठाया, भारी फोर्स की मौजूदगी में हुआ आयुष- अहान का अंतिम संस्कार

बदायूं में डबल मर्डर से इलाके में तनाव है. गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. पोस्टमार्टम के बाद आज दोपहर दोनों बच्चों (आयुष- अहान) का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Advertisement
X
बदायूं: साजिद के पिता-चाचा को पुलिस ने हिरासत में लिया
बदायूं: साजिद के पिता-चाचा को पुलिस ने हिरासत में लिया

यूपी के बदायूं में डबल मर्डर से इलाके में तनाव है. गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. पोस्टमार्टम के बाद आज दोपहर दोनों बच्चों (आयुष- अहान) का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान परिजनों और गांववालों की आंखों में गुस्सा और गम साफ दिखाई दिया.    

Advertisement

वहीं, एनकाउंटर में मारे गए हत्यारोपी साजिद का पोस्टमार्टम भी किया गया है. उसके शव को भी आज ही दफनाया जाएगा. जबकि, फरार चल रहे दूसरे आरोपी जावेद की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. हत्यारोपी साजिद के पिता ने बेटे को एनकाउंटर को सही ठहराया है. 

ये भी पढ़ें- 'आज मैंने अपना काम पूरा कर दिया...', बोलते हुए भागा साजिद, जानिए FIR में लिखी बदायूं कांड की एक-एक डिटेल

बदायूं के एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. कछला स्थित गंगा घाट पर दोनों का अंतिम संस्कार हुआ. एसएसपी ने आगे बताया कि आरोपी साजिद का पोस्टमार्टम चल रहा है. वहीं, दूसरे आरोपी जावेद की गिरफ्तारी के लिए पांच टीम लगा दी गई हैं. बहुत ही जल्द जावेद को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

हिरासत में साजिद के पिता और चाचा 

एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने हत्यारोपी साजिद और जावेद के पिता और चाचा को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए जाने से पहले साजिद के पिता ने दोनों बच्चों की हत्या पर अफसोस जताते हुए कहा कि घटना बहुत ही दुखद है. मेरे बेटे ने जो भी किया उसकी उसकी सजा मिल गई. मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. हमें अपने बेटे के मरने का इतना अफसोस नहीं है, जितना उन दो छोटे बच्चों के मरने का है.

पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात 

एसएसपी ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. मामले की जांच की जा रही है. परिजनों ने जो मुकदमा दर्ज कराया है उसी के आधार पर कार्यवाही की जा रही है. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. जावेद की गिरफ्तारी के बाद तस्वीर साफ होगी. कानून-व्यवस्था संबंधी कोई दिक्कत नहीं है. पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है और हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी. 

बदायूं में डबल मर्डर से हड़कंप 

बता दें कि बदायूं की मंडी समिति पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर बाबा कॉलोनी में मंगलवार शाम विनोद ठाकुर के दो बेटों आयुष (13) और अहान (6) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई. उनके मकान के सामने हेयर सैलून चलाने वाले साजिद ने अपने साथी जावेद के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात के तीन घंटे के बाद पुलिस ने मौके से करीब दो किमी दूर घेराबंदी कर आरोपी साजिद को मुठभेड़ में मार गिराया. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement