लखनऊ में वन विभाग की ओर से टाइगर को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया गया था, जिसमें भैंस के एक बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई. वन विभाग की लापरवाही से यह घटना घटी है. इससे पहले पिंजड़े के बाहर भैंस के बच्चे को बांधा गया था तब टाइगर उसको खा गया था, लेकिन इस बार उसे अंदर बांधा तो दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, बीते कई दिनों से लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में टाइगर का खौफ है. उसे पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरे में भैंस का बच्चा बांध दिया. भैंस का बच्चा कई दिनों से पिंजरे में बंद था, लेकिन टाइगर उसके पास नहीं आया. वन विभाग की ये कोशिश नाकाम हो गई और भैंस के बच्चे की भी दम घुटने से मौत हो गई. अब यह घटना वन विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है.
करीब एक महीने से टाइगर की दहशत बरकरार
लखनऊ के मलिहाबाद-काकोरी बॉर्डर पर करीब एक महीने से टाइगर की दहशत बरकरार है और लोगों में डर का माहौल है. वन विभाग जल्द से जल्द टाइगर को पकड़ने की जुगत में लगा हुआ है. इससे पहले जानवर को पिंजड़े के बाहर बांधा था तब टाइगर जानवर को खाकर चला गया था, जिसके बाद अब पिंजड़े के अंदर जानवर के बच्चे को बांधा गया था, लेकिन टाइगर नहीं पहुंचा और जानवर की दम घुटने से मौत हो गई.