बुलंदशहर ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही ने मेरठ के एक स्वास्थ्य कर्मचारी को परेशान कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग में तैनात मुकेश कुमार ने आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी का गलत चालान काट दिया गया. मुकेश कुमार का कहना है कि वो मेरठ में रहते हैं और उनकी गाड़ी वेगनआर का नंबर UP 15 DN 4852 है.
हाल ही में उन्होंने ऐप के माध्यम से जानकारी ली तो पता चला कि बुलंदशहर ट्रैफिक पुलिस ने उनकी गाड़ी पर चालान किया है. लेकिन चालान की गाड़ी का नंबर UP 15 DN 4842 है, जो उनकी गाड़ी से बिल्कुल अलग है.
ट्रैफिक पुलिस की बड़ी लापरवाही
चालान के फोटो में स्पष्ट दिख रहा है कि नंबर और गाड़ी दोनों अलग हैं, फिर भी चालान मुकेश कुमार की गाड़ी पर कर दिया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपनी गाड़ी से बुलंदशहर कभी गए ही नहीं हैं. इसके अलावा कई और ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को परेशान किया है.
यह तस्वीर चिंताजनक है. UP16DH9281 मेरी कार का नंबर है, जिसकी प्लेट लगाकर नोएडा में एक बाइक घूम रही है। इस बाइक से किसी भी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है. नोएडा पुलिस इसपर तत्काल संज्ञान ले. pic.twitter.com/Xpepe5oJNd
— Satyam Baghel 🇮🇳 (@satyambaghel210) January 12, 2025
गलत गाड़ी का चालान कर भेजा
मुकेश कुमार ने वीडियो जारी कर प्रशासन से अपील की है कि इस गलती को जल्द से जल्द ठीक करें. उनका कहना है कि यह ट्रैफिक पुलिस की घोर लापरवाही है और उन्हें इस समस्या से निजात दिलाई जाए. यह मामला ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है और प्रभावित वाहन मालिक ने उचित कार्रवाई की मांग की है.
इतना ही नहीं यूपी में एक कार के नंबर पर मोटरसाइकिल का फोटो लगाकर चालान काट दिया गया है. तस्वीर में देख सकते हैं कि UP16DH9281 नंबर की कार पर 1000 रुपये का फाइन लगाया गया है. पुलिस की ओर से इसकी वजह बताई गई है कि वाहन चालक बिना हेलमेट के ड्राइविंग कर रहा था. हालांकि यह नंबर कार का है, जबकि चालान के फोटो में बाइक दिख रही है. इस मामले को लेकर वाहन चालक ने X पर पुलिस को टैग करते हुए भी पूछा. लेकिन पुलिस की ओर से कोई जवाब नहीं आया.