उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर नए गांव के पास खेतों में बने घर में हुए जोरदार धमाके से पूरा शहर दहल गया. मलबे से अब तक 4 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. तेज धमाके की वजह से आस-पास के मकानों की खिड़की-दरवाजे टूटने की भी खबर है. इस धमाके की वजह से मृतकों के शरीर के चिथड़े उड़ गए.
शव के कई टुकड़े दूर-दूर तक बिखरे पड़े हुए थे. जानकारी के मुताबिक, यह फैक्ट्री केमिकल सप्लाई के ऑथराइज्ड डीलर की थी. ब्लॉस्ट के बाद से फैक्ट्री मालिक राजकुमार फरार है. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक राजकुमार के भाई प्रमोद को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ करने में जुटी है.
जीएसटी नंबर से हुई फैक्ट्री मालिक की पहचान
घटना स्थल पर मिले रैपर पर GST नंबर लिखा था, जिससे फैक्ट्री के मालिक की पहचान हुई है. राजकुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है. डीएम ने ब्लास्ट की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है.
जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में धमाका इतना जोरदार था कि खेतों में बना मकान पल भर में जमीदोज हो गया. वहीं, कई मकानों में लगी खिड़कियों के कांच भी टूट गए. डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि कई टीमों को लगाकर तत्काल घटनास्थल से रेस्क्यू कराया गया है.
वहीं, एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि इस घटना की बारीकी से जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. शुरुआती जांच से यह लग रहा है कि मकान में कोई केमिकल बन रहा था, जिसकी वजह से ब्लास्ट हुआ.
दूर तक आ रही थी केमिकल की बदबू
स्थानीय लोगों का कहना है कि केमिकल की बहुत बदबू आ रही थी. इसकी वजह से वहां पर खड़ा होना मुश्किल हो रहा था. धमाके से लगभग 100 मीटर दूरी तक मलबे के ईंट रोड़ी दीवारों में जाकर लगी. यह बात भी सामने आ रही है कि पुरानी बैटरी से यहां पर रांगा निकाला जा रहा था. उस रांगे से कुछ बनाया जा रहा था.
फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है. विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. वहीं, चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है.