scorecardresearch
 

UP के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, बस और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में 10 की मौत

बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र में बस और मैक्स (पिकअप) गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिससे 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 37 घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है.

Advertisement
X
बुलंदशहर में भीषण सड़का हादसा
बुलंदशहर में भीषण सड़का हादसा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र में बस और मैक्स (पिकअप) गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिससे 10 लोगों की मौत हो गई और 37 घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भेज दिया है. जहां पर उनका इलाज जारी है. वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

Advertisement

घटना के बाद संबंध में जानकारी देते हुए बुलंदशहर डीएम सीपी सिंह ने बताया कि कुल 10 लोगों की मौत हुई है. जबकि 37 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्सीडेंट बस और मैक्स गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर से हुआ है. 

यह भी पढ़ें: बेकाबू कार का हुआ एक्सीडेंट... 5 लोगों की मौत

गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

एक्सीडेंट की जानकारी जैसे ही मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों को हुई तो वो भी मौके पहुंच पर गए. इस दौरान गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया. हालांकि, पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाकर मामले को शांत करवाया और जाम खुलवाया. 

यह भी पढ़ें: शाजापुर में बड़ा सड़क हादसा, आपस में भिड़े तीन ट्रक, 2 की मौत

बस की टक्कर से मैक्स के उड़े परखच्चे
 
एक्सीडेंट का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक्सीडेंट से मैक्स बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई है. वहीं, मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई है. पुलिस ने बस को भी कब्जे में ले लिया है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement