scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल को धमकी देने वाले युवक को मिली बेल, भाई ने कहा- अंकित मानसिक रूप से है बीमार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मेट्रो स्टेशन और ट्रेन के डिब्बों में मैसेज लिखकर धमकी देने वाले युवक के बारे में नया खुलासा हुआ है. उसके भाई ने बताया है कि वह एक गंभीर मानसिक बीमारी से गुजर रहा है. इस कारण ऐसी हरकतें करता है. साथ ही पुलिस से गुहार लगाई है कि उसका किसी अच्छे अस्पताल में इलाज कराए. वहीं, दिल्ली के कोर्ट ने आरोपी को बेल दे दी है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल को धमकी देने वाला अंकित
अरविंद केजरीवाल को धमकी देने वाला अंकित

दिल्ली मेट्रो में ट्रेन और स्टेशन पर अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी भरे मैसेज लिखने वाला  अंकित गोयल के बुलंदशहर का निवासी भाई यश गोयल ने बताया कि अंकित पिछले लगभग तीन-चार सालों से सीवियर डिप्रेशन की बीमारी से पीड़ित है. साल 2021 में अंकित को परिवार के लोगों ने दिल्ली के इबास अस्पताल में मानसिक हालत बिगड़ने के चलते एडमिट भी कराया गया था.

Advertisement

अंकित के भाई यश गोयल ने बताया कि वह लगभग 6 महीने तक इबास हॉस्पिटल में एडमिट रहा.उसके बाद मानसिक हालात ठीक होने पर फिर से वह अपने काम पर लौट गया था.  अब परिजनों का कहना है कि अंकित फिर से पिछले लगभग 3 महीने से दोबारा डिप्रेशन का शिकार हो गया है और परिजनों के लाख बार कहने पर भी अपना इलाज करने के लिए तैयार नहीं है.

आरोपी का मानसिक रूप से बीमार होने का परिजनों का दावा
परिजनों का मानना है कि कहीं ना कहीं सीरियस डिप्रेशन की बीमारी के चलते अंकित ने यह कदम उठाया है. हालांकि, अंकित बहुत ही व्यावहारिक और नेक दिल इंसान है. अपने परिवार का भी बहुत अच्छे से ख्याल रखता है. परिजनों ने पुलिस और सरकार से भी गुजारिश की कि अगर वह अंकित को अपनी कस्टडी में रखते हैं तो इस दौरान वह अंकित का किसी अच्छे मानसिक अस्पताल में इलाज भी कराएं.

Advertisement

कोर्ट ने आरोपी को दे दी जमानत
इधर, दिल्ली कोर्ट ने अंकित को जमानत दे दी है. बुधवार को 33 वर्षीय अंकित को जमानत दे दी गई. उस पर दिल्ली मेट्रो स्टेशनों और ट्रेन के डिब्बों के अंदर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाते हुए धमकी भरा मैसेज लिखने का आरोप है.अदालत के सूत्रों ने बताया कि आरोपी अंकित गोयल को दोपहर बाद कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और उसे जमानत दे दी गई.
आरोपी पर आईपीसी की जो धारा लगी है वो जमानती है. इसी आधार पर अंकित को बेल मिली है. बाकी कोर्ट के विस्तृत आदेश का इंतजार किया जा रहा है. 

मेट्रो स्टेशन और ट्रेन के अंदर लिखा था धमकी भरा मैसेज
बता दें कि दिल्ली मेट्रो के अलग-अलग स्टेशनों और ट्रेन के अंदर दीवारों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरे मैसेज लिखने वाले एक युवक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्टेशनों से लगे सीसीटीवी फुटेज में वह कई जगह ऐसा काम करते दिखा था. इसके बाद उसकी पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement