यूपी के बुलंदशहर में बाइक पर सवार 47 साल के एक शख्स ने पैदल जा रही नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ कर दी. उसकी हरकत पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंचा. जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. उसका एक हाथ टूट गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस से बचकर भागने की कोशिश में उसके हाथ में चोट आई है.
पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मनचले को 12 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला गया. आरोपी को पकड़ने जब पुलिस टीम गई तो उस दौरान वह भागने की कोशिश करने लगा. धक्कामुक्की में गिरकर उसका हाथ टूट गया है.
गली में की थी छात्रा से छेड़खानी
बता दें कि आरोपी ने नाबालिग छात्रा के साथ बीती शाम खुर्जा नगर में छेड़छाड़ की थी. पीड़ित परिवार के अनुसार, छात्रा ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी. तभी संकरी गली में बाइक सवार एक शख्स ने बाइक को धीमा किया और छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर फरार हो गया.
छेड़छाड़ की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी छात्रा के पास बाइक से आता है और छेड़छाड़ कर फरार हो जाता है. जैसे ही पुलिस को इसकी शिकायत मिली तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की गई.
पुलिस का कहना है दबिश के दौरान जैसे ही आरोपी ने पुलिस को देखा वह भागने लगा और भगाने के दौरान वह लड़खड़ा कर गिर गया, जिससे उसके सीधे हाथ की हड्डी टूट गई. फिलहाल, मेडिकल करा कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
मामले में वरुण कुमार (सीओ, खुर्जा) ने कहा- खुर्जा नगर में बीती शाम एक लड़की के परिजनों से छेड़छाड़ का मुकदमा पंजीकृत कराया था. उन्होंने सूचना दी थी कि लड़की जब ट्यूशन पढ़कर लौट थी तो एक अज्ञात शख्स ने उसके साथ में अभद्र व्यवहार किया. घटना का पुलिस द्वारा गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई. आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर कठोर कार्रवाई की जा रही है.