scorecardresearch
 

UP: बैंक के कैश काउंटर तक पहुंचा सांड… बचने को इधर-उधर भागे लोग, Video 

बैंक में सांड घुसने से अफरा-तफरी मच गई. बैंक में सांड के घुसने का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जवाहर नगर ब्रांच का है. सांड को बाहर करने में सुरक्षा में तैनात गार्ड के पसीने छूटे. आखिरकार सांड के बाहर निकलने के बाद बैंक में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली.

Advertisement
X
उन्नाव के एसबीआई की जवाहर नगर ब्रांच में घुसा सांड.
उन्नाव के एसबीआई की जवाहर नगर ब्रांच में घुसा सांड.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एसबीआई बैंक के अंदर कैश काउंटर तक सांड घुस गया. यह देख बैंक के अंदर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, सांड को भगाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड डंडा लेकर पहुंचा और उसे काफी मशक्कत के बाद बैंक के बाहर निकाला. इसके बाद बैंक में मौजूद खाताधारकों ने राहत की सांस ली. 

Advertisement

बैंक के अंदर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि बुधवार को सोशल मीडिया में तीस सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें एक सांड एसबीआई जवाहरनगर ब्रांच बैंक के अंदर दिखाई पड़ रहा है. वहीं, तमाम खाताधारक उससे बचने के लिए इधर-उधर भागते हुए पीछे हटने की बात कह रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो...

सांड की वजह से बैंक के अंदर मची अफरा-तफरी 

काफी देर तक सांड बैंक के अंदर मौजूद रहा. बैंक के अंदर सांड को देख खाताधारकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सांड बड़े आराम से बैंक के अंदर टहल रहा था. और उसे देखकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था. उससे बचने के लिए लोग इधर से उधर भाग रहे थे. बैंक कर्मी लोगों से सांड से दूर रहने की सलाह दे रहे थे. इस मामले में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है.

Advertisement

गनीमत रही सांड ने किसी पर हमला नहीं किया- प्रत्यक्षदर्शी 

बैंक के किसी भी कर्मचारी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. वही, बैंक के बगल में हार्डवेयर की दुकान रखे सोनू सरदार ने बताया कि यहां पर बैंक के अंदर एक सांड घुस गया था. काफी मशक्कत के बाद यहां के गार्ड ने उसको बाहर निकाला. बहरहाल, गनीमत यह रही कि बैंक के अंदर सांड ने किसी पर हमला नहीं किया. अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था. दरअसल, बैंक के अंदर बचने के लिए ज्यादा जगह भी नहीं थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement