उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मंदिर की जमीन पर किये गए अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है. पुलिस-प्रशासन ने जेसीबी चलवाकर मंदिर की जमीन को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया है. इस दौरान तहसीलदार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
मामला, लालगंज कोतवाली के पूरनपुर खजूर गांव का है. जहां मंदिर पर हुए अवैध अतिक्रमण को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम से की शिकायत थी. कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने खुद ही मंदिर की जमीन से अवैध कब्जा हटा देने की चेतावनी दी थी.
दरअसल, भगवान शिव के मंदिर के नाम दर्ज जमीन पर दबंगों ने कई वर्षों से अवैध कब्जा कर रखा है. कब्जा हटवाने को लेकर ग्रामीणों ने अफसरों से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा.
ऐसे में ग्रामीणों की शिकायत के बाद एसडीएम लालगंज के आदेश पर मौका स्थिति पर जाकर पैमाइश कराकर मंदिर की जमीन को खाली कराने का आदेश दिया गया था.
जिसके बाद तहसीलदार लालगंज व एसएचओ लीलापुर फोर्स के के साथ मौके पर पहुंचे और पैमाइश करने के बाद शिव मंदिर की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी चलवाई. तहसीलदार और दर्जनों पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में इस अतिक्रमण को खाली करवाया गया.
गौरतलब है कि शासन के निर्देश पर माफियाओं, अपराधियों और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई हो रही है. बड़ी-बड़ी अवैध निर्मित इमारतों को भी जमीदोंज किया गया है. भू-माफियाओं पर कानून का शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली में मंदिर की जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराया गया.