scorecardresearch
 

'बुलडोजर नीति सरकार की क्रूरता का चेहरा बन गई है', कानपुर अग्निकांड पर बोले राहुल गांधी

कानपुर देहात के अग्निकांड को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ये ‘बुलडोजर नीति’ इस सरकार की क्रूरता का चेहरा बन गई है. भारत को ये स्वीकार नहीं है. बता दें कि कानपुर में प्रशासन ने एक झोपड़ी को बुलडोजर से गिरा दिया, उसी वक्त झोपड़ी में आग लग गई. इस दौरान एक झोपड़ी में मां-बेटी थीं जिनकी मौत हो गई.

Advertisement
X
कानपुर अग्निकांड में मां-बेटी की मौत पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट
कानपुर अग्निकांड में मां-बेटी की मौत पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट

UP के कानपुर देहात में बुलडोजर एक्शन से मां-बेटी की मौत के मामले पर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया कि जब सत्ता का घमंड लोगों के जीने का अधिकार छीन ले, उसे तानाशाही कहते हैं. राहुल गांधी ने आगे लिखा कि कानपुर की घटना से मन विचलित है.

Advertisement

इसके आगे राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट किया, ये ‘बुलडोजर नीति’ इस सरकार की क्रूरता का चेहरा बन गई है. भारत को ये स्वीकार नहीं है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में बुलडोजर चलाने की कार्रवाई के दौरान मां-बेटी की मौत हो गई थी. एक झोपड़ी को गिराने के लिए प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंचा था, लेकिन उसमें मौजूद मां-बेटी की परवाह तक नहीं की गई. झोपड़ी को बुलडोजर से गिराया गया, फिर उसी वक्त झोपड़ी में आग लग गई और मां-बेटी की मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला?

मामला कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव का है. जहां कृष्ण गोपाल दीक्षित के यहां तहसील प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी. इस दौरान टीम की परिजनों से नोकझोंक हुई थी. आरोप है कि इस अतिक्रमण के दौरान झोपड़ी में कृष्ण गोपाल की पत्नी और बेटी थीं, तभी झोपड़ी पर तहसील प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया.

Advertisement

परिजनों ने डिप्टी सीएम से की बात

इस मामले को लेकर मृतकों के परिजन अपनी मांगों को लेकर शव रखकर विरोध कर रहे थे. इसके बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने उनसे बात की. उनके आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए. पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. दोनों शव एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने अस्पताल भेज दिए हैं. कानपुर देहात जिला अस्पताल में पैनल पोस्टमार्टम करेगा.

इस मामले में पीड़ितों से बात करने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष और सपा घटना का राजनीतिकरण करने की मुहिम में लगे हैं, इसलिए अब मौके पर जाएंगे और पीड़ित परिवार से मिलेंगे. 

'पीड़ित परिवार की मांग सीएम के सामने रखेंगे'

इसके जवाब में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पीड़ित परिवार ने जो मांगें रखी हैं, वो मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे. उन्हें बताएंगे. यह बड़ी घटना है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार संवेदनशील है. दोबारा इस तरह की घटना न हो, इसके लिए ध्यान रखेंगे. पीड़ित परिवार के साथ हम खड़े हैं. पूरी सरकार उनके साथ खड़ी है. अधिकारी मौके पर जाएं, दोबारा कोई ऐसी घटना न हो, इसका ध्यान रखेंगे.  

अब तक क्या एक्शन हुआ?

एक्शन के तौर पर इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने मुख्य आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एसडीएम को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement