scorecardresearch
 

प्रयागराज में चौथे दिन फिर गरजेगा बुलडोजर, अतीक अहमद के एक और करीबी गुर्गे का घर होगा ध्वस्त

Prayagraj News: उमेश पाल हत्याकांड के बाद चल रही पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के क्रम में पहले दिन इमरान अहमद खान का घर, दूसरे दिन सफदर अली का घर, तीसरे दिन मसकुद्दीन और आज चौथे दिन अतीक के चौथे करीबी के घर को बुलडोजर से तोड़ा जाएगा.

Advertisement
X
अतीक अहमद के करीबी गुर्गे के घर का ध्वस्तीकरण करेगा बुलडोजर. (फाइल फोटो)
अतीक अहमद के करीबी गुर्गे के घर का ध्वस्तीकरण करेगा बुलडोजर. (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चौथे दिन भी प्रशासन का बुलडोजर चलेगा. आज करेली इलाके में अतीक अहमद के करीबी गुर्गे के घर का ध्वस्तीकरण किया जाएगा. इस कार्रवाई को पुलिस बल की मौजूदगी अंजाम दिया जाएगा.  

Advertisement

दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड के बाद शुरू हुए एक्शन के तहत पहले दिन इमरान अहमद खान का घर, दूसरे दिन सफदर अली के आलीशान मकान और तीसरे दिन मसकुद्दीन की कोठी को मिट्टी में मिला दिया गया, और आज चौथे दिन अतीक अहमद के चौथे करीबी के घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा. 

इसके साथ-साथ कुख्यात बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर मोहम्मद गुलाम के साथ-साथ अतीक अहमद के पुराने करीबी भी प्रयागराज विकास प्राधिकरण की फेहरिस्त में शामिल हैं, जिनके घरों पर बुलडोजर चलना है. उमेश हत्याकांड से जुड़े एक सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम बम फेंकते कैद हुआ था.

पता हो कि प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद और राघवेंद्र की बीते सप्ताह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, 2 बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद और 9 अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

Advertisement

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा था कि उनकी सरकार माफियाओं को मिट्टी में मिला देगी. इसके बाद सोमवार को पुलिस के साथ एनकाउंटर में उमेश पाल हत्याकांड का एक आरोपी अरबाज मारा गया. पुलिस को हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपियों की तलाश है. उधर, अतीक अहमद के गुर्गों पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई जारी है. 

इसी कार्रवाई के क्रम में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गैंगस्टर अतीक अहमद के करीबी सफदर अली के 60 फुट रोड स्थित 2 मंजिला मकान को जमींदोज कर दिया गया. 

 

Advertisement
Advertisement