उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि दरवाजे पर ट्रैक्टर खड़ा करने पर दबंगों ने एक ही परिवार की जान लेने पर तूल गए और महिलाओं और बच्चों को पटक-पटककर मारा. इतना ही नहीं उन्होंने महिलाओं के कपड़े खींचने की भी कोशिश की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
मामला कालिंजर थाना क्षेत्र के रनखेड़ा गांव का है. यहां की रहने वाली शोभा देवी ने पुलिस को बताया कि गांव में रहने वाले दबंग दरवाजे पर ट्रैक्टर खड़ा कर रहे थे. इसी बीच उसने ट्रैक्टर खड़ा करने से मना कर दिया, जिसके बाद आधा दर्जन दबंगों ने महिलाओं और बच्चों की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं दबंगों ने लात-घूंसों से भी उनकी पिटाई की.
ये भी पढ़ें- बहू के प्रेमी को ससुर ने उतारा मौत के घाट, राज न खुले इसलिए दफना दिया शव
पीड़िता ने यह भी बताया कि 29 जनवरी की शाम को ट्रैक्टर खड़ा करने से मना किया गया, जिसके बाद आरोपी दबंगों ने हमारे पूरे परिवार पर हमला कर दिया. मारपीट में महिला और उसके परिवार के दो लोग घायल हुए हैं. महिला का यह भी कहना है कि मारपीट करते-करते दबंग इतने उग्र हो गए कि कपड़े भी खींचने लगे. पीड़ित परिवार ने आरोपी दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
बांदा पुलिस के मीडिया सेल ने बताया कि घर के सामने ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं.