scorecardresearch
 

बस का कटा 22 हजार 500 रुपए का चालान, ओवरलोडिंग पर ट्रैफिक पुलिस ने लिया एक्शन

जनपद हापुड के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में हाईवे पर देखने को मिला था कि तेज रफ्तार बस के पीछे वाले गेट पर, छत पर चढ़ने वाली सीढ़ियां पर कई सारे छात्र लटके हुए हैं और छत पर भी कई सवारियां बैठी हुई हैं जो कि नियमों के विरुद्ध था. 

Advertisement
X
ओवरलोडिंग करने वाली बस का कटा 22,500 रुपए का चालान.
ओवरलोडिंग करने वाली बस का कटा 22,500 रुपए का चालान.

यूपी के हापुड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. बस के गेट, छत, और पीछे बनी सीढ़ियों पर दर्जनों छात्र लटते हुए नजर आ रहे हैं और बस तेज रफ्तार में चली जा रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर उन दौरान वायरल हुआ है जब हापुड़ में पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है. ऐसे में बस संचालकों की जानलेवा लापरवाही पुलिस और प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बस संचालक के खिलाफ एक्शन लेते हुए बस का 22 हजार 500 रुपए का चालान काटा है. 

Advertisement

दरअसल, जनपद हापुड के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में हाईवे पर देखने को मिला था कि तेज रफ्तार बस के पीछे वाले गेट पर, छत पर चढ़ने वाली सीढ़ियां पर कई सारे छात्र लटके हुए हैं और छत पर भी कई सवारियां बैठी हुई हैं जो कि नियमों के विरुद्ध था. 

देखें वीडियो...

 

बस के पीछे चल रहे वाहन में बैठे व्यक्ति द्वारा इसका वीडियो बनाया गया था और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. आजतक ने सबसे पहले इस जानलेवा लापरवाही को लेकर सवाल खड़ा किया था. वीडियो भी उस दौरान वायरल हुआ है जब पुलिस द्वारा हापुड़ में सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है.

बस का काटा गया 22,500 रुपए का चालान.
बस का काटा गया 22,500 रुपए का चालान.

आजतक की चलाई खबर के बाद पुलिस और प्रशासन नींद से जागा और बस का चालान काटा है. यातायात पुलिस ने बस का 22 हजार 500 रुपए का चालान किया है. हापुड पुलिस के सोशल मीडिया सेल के माध्यम से प्रेस नोट जारी करते हुए हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने  ऐसे वाहन मालिकों को सख्त हिदायत दी है कि ओवरलोड करके सवारियों को ना बैठायें , यदि ऐसा करते हैं तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement