मौनी अमावस्या के मौके पर नेपाल के त्रिवेणी धाम से स्नान कर लौट रहे भारतीय श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार हो गई. यूपी के महाराजगंज से थोड़ी ही दूरी पर नेपाल सीमा में एक बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई.
इस बस में गोरखपुर के पीपीगंज और कैम्पियरगंज के रहने वाले लगभग 60-70 श्रद्धालु सवार थे जिसमें से 5 की हालत गंभीर है. अन्य 55 श्रद्धालुओं को सामान्य तौर पर चोट आई है जिनका इलाज नेपाल के परासी जिले के अस्पताल में चल रहा है.
दरअसल आज मौनी अमावस्या के दिन नेपाल के त्रिवेणी धाम में स्नान का बड़ा महत्व है जिसके कारण हजारों की संख्या में भारतीय श्रद्धालु पड़ोसी देश नेपाल के त्रिवेणी में स्नान और दान करने जाते हैं.
गोरखपुर के कैंपियरगंज और पीपीगंज से श्रद्धालु भी प्राइवेट बस से ठूठीबारी बॉर्डर के रास्ते त्रिवेणी धाम गए थे और स्नान करके वापस आ रहे थे. इसी दौरान नवलपरासी पाल्ही नंदन गांव के करीब बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
इस हादसे में बस में सवार श्रद्धालु घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर नेपाल की पुलिस पहुंची. पुलिस के जवान सभी घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल लेकर गए जहां उनका इलाज चल रहा है.
वहीं इस घटना को लेकर महाराजगंज के जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि फौरन नेपाल के अधिकारियों से बात कर वहां एसडीएम को भेजा गया है जो वहां राहत और बचाव कार्य देख रहे हैं.